पिछले सप्ताह टी-20 विश्व कप का मैच हुआ था भारत और पाकिस्तान के बीच, जिसमें भारत पाकिस्तान टीम से 10 विकेट से हार गई थी। जिसके बाद देश में बवाल मच गया। जहां टीम इंडिया के करोड़ों फैंस भारत की हार से मायूस हुए, तो कुछ लोग देश में ऐसे भी देखने को मिले, जिन्होंने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया। इस पर भी भारी हंगामा हुआ और कई ऐसे FIR दर्ज हुए जिसमें भारत की हार का जश्न मनाने का जिक्र कर कई लोगों पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया।
ऐसे ही एक मामले में तीन कश्मीरी छात्रों को अरेस्ट किया गया है। आरोप है कि आगरा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहे इन कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान से हुई भारत की हार पर जश्न मनाया। जश्न मनाते हुए इनका एक वीडियो वायरल हुआ तब जाकर इनको अरेस्ट कर लिया गया।
ये तीनों Prime Minister’s Special Scholarship Scheme के तहत भारत सरकार की तरफ से मिल रहे स्कॉलरशिप से आगरा के कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन जश्न पाकिस्तान की जीत और भारत की हार पर मना रहे थे।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि इन सभी आरोपी छात्रों के अगेंट्स डिजिटल सबूत है। व्हाट्सएप स्टेटस और वीडियो साथ ही चैटिंग शामिल हैं। आपको बता दें कि ये स्टेटस और चैटिंग बीते मंगलवार को ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। तीनों कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख इसके अलावा शौकत अहमद गनी ने भारत की पाकिस्तान से हुई हार पर पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत तेरे टुकड़े होंगे कुछ ऐसे नारे लगाए थे और WhatsApp Status में मैच के वक्त पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने जो नमाज पढ़ी थी उसका वीडियो लगाया। साथ ही भारत के लिए आपत्तिजनक बातें तक लिख डाली। जिस पर कॉलेज के बाकी के छात्रों ने शिकायत कर दी।
फिलहाल, इस केस को लेकर आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, अधिवक्ता सहयोग समिति के पदाधिकारियों की तरफ से ये तय किया गया है कि वो इन छात्रों का केस ही नहीं लड़ेंगे। कश्मीरी छात्रों की राष्ट्रविरोधी हरकतों की वकीलों ने काफी निंदा की। वकीलों ने इन छात्रों को कोई भी लिगल हेल्प देने से मना किया है।
आगरा के अलावा बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाने में एक आरोपी के अगेट्स आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने भारत की हार पर पाकिस्तान के झंडे की तस्वीर फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर पाकिस्तान के सपोर्ट में एक पोस्ट की थी। सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाने में आईपीसी की धारा 507 के तहत एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है।
एक बात और गौर करने वाली है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के अगेंट्स सख्त एक्शन का फैसला किया है। ऐसे मामलों के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज करेगी। जानकारी है कि अब तक 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। खैर आगे क्या होगा ये देखना वाली बात है।