वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने देश को वो मंजर दिखा दिया, जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की दीं। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा कर रख दिया है। रोजाना जिस स्पीड से केस बढ़ रहे है, उसकी वजह से हेल्थ सिस्टम दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। कहीं पर लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा, तो कहीं ऑक्सीजन की वजह से लोगों की मौत की दर्दनाक खबरें सामने आ रही। इसके अलावा भी कई और वजह से कोरोना के मरीज तड़प तड़पकर दम तोड़ रहे है।
लगातार आ रही झकझोर देने वाली खबरें
बीते कुछ ही घंटों में दिल्ली और मुंबई दो जगहों से कोरोना मरीजों की दर्दनाक मौत की खबरें सामने आई। एक ओर मुंबई के अस्पताल में आग लगने के चलते 13 मरीजों ने दम तोड़ा, तो दूसरी ओर दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 25 लोगों की मौत की खबर है। इन दोनों ही खबरों ने दिल दहलाकर रख दिया।
मुंबई में जलकर 13 मरीजों की मौत
कई कोरोना मरीज लगातार हादसे का शिकार होकर दम तोड़ रहे है। हाल ही में नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने की वजह से 24 मरीजों की मौत हो गई थीं। अब इसके बाद बीती रात मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में एक भयंकर हादसा हुआ, जिसमें 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। शुक्रवार तड़के अस्पताल के ICU में आग लग गई। उस दौरान वहां 17 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 13 की जलकर मौत हो गई। अस्पताल में लगी इस आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई।
ऑक्सीजन की कमी से थम गई 25 लोगों की सांसें
वहीं देश की राजधानी दिल्ली लगातार ऑक्सीजन संकट का सामना कर रही है। कई अस्पतालों से ऑक्सीजन की शॉर्टेज की खबरें लगातार सामने आ रही है। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में ये संकट गहरा गया। यहां ऑक्सीजन की कमी के चलते 25 मरीजों के दम तोड़ दिया। वहीं कई और लोगों की जान पर भी खतरा बन गया। हालांकि इसके बाद अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंचाई गई।
इन मौतों की कौन लेगा जिम्मेदारी?
गौरतलब है कि एक तरफ तो लोग वैसे ही कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा रहे है, वहीं इस तरह से हादसों के चलते भी कई लोगों की मौत हो रही है। इन मौतों का जिम्मेदारी कौन लेगा? ये मौतें आखिर किसकी लापरवाही के चलते हुई? आखिर क्यों कोरोना के चलते देश में हालात इतने बिगड़ गए?
कोरोना महामारी ने बीते साल भी अपना भयंकर प्रकोप देश में दिखाया था, लेकिन तब हालात इतने नहीं बिगड़े थे, जितने अब खराब हो रहे है। उसके बाद जब कोरोना का कहर देश में कम होने लगा तो हम इतने लापरवाह हो गए कि कोरोना की पिछली लहर से कोई सबक नहीं लिया। अपने हेल्थ सिस्टम को उतना मजबूत नहीं किया, जिससे हम कोरोना या फिर किसी भी दूसरी बीमारी से लड़ने के लिए तैयार रहे। इसके चलते ही आज देश की ये हालात हो रही है।