इन दिनों बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा (Baal saint Abhinav Arora) विवादों में घिरते जा रहे हैं। पहले उन्हें उनके पिता का बिजनेस प्रोडक्ट कहा गया और उनकी भक्ति को फ्रॉड बताया गया। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अभिनव चिकन खाने की बात करते नजर आए और उसके बाद उनका एक और ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद अभिनव ने अपनी छवि सुधारने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया।
दरअसल हाल ही में अभिनव अरोड़ा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य (Rambhadracharya Maharaj) की एक धार्मिक सभा में मौजूद थे। अभिनव मंच पर जोर-जोर से राम का नाम जप रहे थे। लेकिन तभी स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘उसे नीचे उतारो, मेरी भी मर्यादा है।’ जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अभिनव अरोड़ा ने क्या कहा? (Abhinav Arora Rambhadracharya Maharaj controversy)
वीडियो वायरल होते ही अभिनव अरोड़ा का बयान सामने आया। उन्होंने कहा, ‘इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? किसी ने यह क्यों नहीं बताया कि इसके बाद रामभद्राचार्य जी ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और आशीर्वाद दिया।’ उन्होंने ये भी बताया कि यह वीडियो प्रतापगढ़ का नहीं है, बल्कि एक साल पुराना है और वृंदावन का है।
अभिनव ने बताया कि रामभद्राचार्य ने उन्हें क्यों डांटा। अभिनव ने कहा, ‘मैं सद्गुरु रामभद्राचार्य जी के दर्शन करके भक्ति में डूब गया था। मुझे लगता है कि मैंने मंच की मर्यादा का उल्लंघन किया। यह मेरी गलती थी। मैंने फिर कभी ऐसा नहीं किया।‘
मां चिकन बनाती है- Abhinav Arora chicken video
दूसरी तरफ अभिनव का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी मां की तारीफ करते हुए ऐसी सच्चाई का खुलासा करते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है। अभिनव वीडियो में कहते सुनाई देते हैं, ‘वह मेरे लिए चिकन बनाती हैं, लेकिन खुद नहीं खातीं। वह हम दोनों भाई-बहनों से बहुत प्यार करती है।’
इस छोटे मोटू सनातनी का प्रिय व्यंजन मुर्ग़ा है, वो मुर्ग़ा बड़े चाव से खाता है, फिर श्रद्धा भक्ति में लग जाता है। ❤️pic.twitter.com/xsb0dyxu5L
— Dr Nimo Yadav Commentary (@niiravmodi) October 25, 2024
अभिनव के यह स्वीकार करने के बाद कि वह चिकन खाते हैं, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। क्योंकि अभिनव खुद अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि वह शाकाहारी हैं और वह खुद नॉनवेज खाने का विरोध करते हैं।
अभिनव ने दी चिकन वीडियो पर अपनी सफाई
हाल ही में ABP न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अभिनव अरोड़ा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर खुलकर बात की और उन्होंने यह भी कहा कि चिकन वाला वीडियो कोरोना के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के दौरान का है। उन्होंने कहा कि मैंने एक कविता से चिकन वाली ये लाइनें पढ़ी थीं और मैं बस उन्हीं लाइनों को दोहरा रहा था। उन्होंने कहा वो चिकन बिल्कुल नहीं खाते। वो प्याज़ और लहसुन भी नहीं खाते। अभिनव ने कहा कि इन सभी वीडियो के पीछे एक ही मकसद है कि उनकी भक्ति पर सवाल उठाए जाएं और उन्हें फ़र्जी भक्त करार दिया जाए।
अभिनव ने कहा उन्हें धमकी मिल रही
यहां तक कि अभिनव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, उनके साथ गाली-गलौज की जा रही है। अब वह इन सभी शिकायतों को लेकर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं और उन्होंने उन सभी यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है जो उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। अभिनव ने बताया उन्होंने कोर्ट में 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत की है (Abhinav Arora file case against youtuber)।
अभिनव ने आगे बताया, ‘मेरे घर के बाहर हल्ला हो रहा है। जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मैं कब तक बर्दाश्त करूंगा। मैं कोर्ट नहीं जाना चाहता था लेकिन मुझे जाना ही पड़ा।’
ये हैं वो यूट्यूबर
News24 हिन्दी के मुताबिक पहला आरोपी यूट्यूब चैनल ‘Only Desi’ का संचालक अंकित पटेल है, दूसरा आरोपी यूट्यूब चैनल गैंगस्टा पर्सपेक्टिव्स का संचालक श्वेताभ गंगवार है, तीसरा आरोपी यूट्यूब चैनल @RakeshIndliaofficial का संचालक राकेश कुमार है। चौथा आरोपी अनुराग जोशी यूट्यूब चैनल MR AJ @a_j का संचालक है। पांचवां आरोपी अभिजीत वैष्णव है जो यूट्यूब चैनल @Abhijeet Vaishnav चलाता है, जबकि छठा आरोपी नितिन है जो यूट्यूब चैनल @OyeVelle2016 चलाता है। सातवां आरोपी देवांग कनाबर है जो चैनल @DevangKanabar चलाता है।
कौन है अभिनव अरोड़ा?
बाल संत (Baal saint Abhinav Arora) के नाम से मशहूर 10 साल के अभिनव अरोड़ा के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। ऐसे में कोई उन्हें फ्रॉड कहता है तो कोई कहता है कि उनके माता-पिता ने उन्हें फर्जी बाबा बना दिया है। लेकिन कई लोग इस छोटे से बच्चे को संत मानते हैं।