देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना महामारी के भयंकर चपेट में है। दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर तबाही मचा रही है और ये पिछली तीन से कई ज्यादा खतरनाक भी है। राजधानी में रोजाना ही 20-25 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। वहीं मौत के मामले भी बहुत तेजी से बढ़ रहे है, जो चिंताजनक है।
कोरोना की इस लहर से निपटने को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार कटघरे में है। इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से सरकार को कई बार फटकार लगाई जा चुकी है। विपक्षी पार्टियां भी इसको लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है। वहीं अब तो इस संकट को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के अंदर से ही अंसतोष की आवाजें सुनाई देने लगी हैं।
AAP विधायक ने की राष्ट्रपति शासन की मांग
दरअसल, AAP के एक विधायक ने कोरोना से बिगड़ते हालातों को लेकर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। दिल्ली के मटियामहल से विधायक शोएब इकबाल ने हाईकोर्ट से भी इसकी अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फैल रही अव्यवस्था को देखते हुए यहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। विधायक का ये कहना है कि दिल्ली में मरीजों को ना तो दवाई मिल रही और ना ही ऑक्सीजन और अस्पताल। लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
‘सबसे सीनियर विधायक, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं’
आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने कहा- “आज मुझे दिल्ली की हालात देखकर रोना आ रहा है। मेरा दिल मचल रहा है, परेशान हूं। रातभर सो नहीं आ रही मुझे। जिस तरह लोगों की हालत देख रहा हूं, दवाईयां नहीं मिल रही, ऑक्सीजन नहीं मिल रही। मेरा दोस्त इस वक्त तड़प रहा है अस्पताल में। ना ऑक्सीजन है उसके पास, ना वेटिलेंटर है। रेमडेसिविर दवा मैं उसको कहा से लाकर दूं। बच्चियां तड़प रहीं। वो न्यू लाइफ हॉस्पिटल में। पैसा है, लेकिन बेबस है। अस्पताल में ना दवाई मिल रही है, ना ऑक्सीजन मिल रही है। मुझे अपने MLA होने पर आज फख्र नहीं, बेइज्जती महसूस हो रही है कि हम किसी के काम नहीं आ सकते।”
‘वरना बिछ जाएगी सड़कों पर लाशे’
शोएब इकबाल आगे बोले- “मुझे ये देखकर काफी दुख हो रहा है कि हम किसी की मदद नहीं कर पा रहे। मैं 6 बार से विधायक हूं, सबसे सीनियर विधायक हूं। लेकिन मेरी सुनने वाला कोई नहीं। कोई नोडल अधिकारी नहीं। मैं ये कहना चाहता हूं कि दिल्ली हाईकोर्ट यहां फौरन ही राष्ट्रपति शासन लगा दें, नहीं तो दिल्ली की सड़कों पर लाशें बिछ जाएंगी।”
AAP विधायक की इस मांग को लेकर बीजेपी और कांग्रेस भी उनके समर्थन में आ गई। बीजेपी नेता ने कहा कि शोएब इकबाल का कहना एकदम सही है। स्थितियां केजरीवाल के हाथों से निकल रही है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी पहले ही राजधानी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुके है।
गौरतलब है कि दिल्ली की स्थिति लगातार खराब होती चली जा रही है। दिल्ली में बेड से लेकर ऑक्सीजन, रेमडेसिविर सबके लिए मारामारी चल रही है। संक्रमितों की संख्या जहां बढ़ती जा रही है, तो वहीं कोरोना से होने वाली मौत में भी इजाफा हो रहा है।
बात अगर ताजा आकंड़ों की करें तो दिल्ली में 24,235 नए कोरोना मामले सामने आए। जबकि 395 लोगों ने एक दिन में दम तोड़ा। दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट लगातार 30 प्रतिशत के पार बना हुआ है। राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 97 के ज्यादा है।