कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज आज से देश में हो गया है। 60 साल से ज्यादा उम्र और 45 साल से अधिक के गंभीर रूप से बीमार लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीन लगवाने की सुविधा सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में इंतेजाम किए गए है। लेकिन जहां सरकारी अस्पताल में मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी, तो वहीं प्राइवेट में आपको एक डोज के लिए 250 रुपये तक की कीमत देनी होगी।
अगर अब आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नंबर भी कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली लिस्ट में आता है, तो आप वैक्सीनेशन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया जरूर जानना चाहेंगे। कैसे वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन होगा? वैक्सीन लगवाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी? अगर आप भी इस तरह के सवालों के जवाब चाहते हैं, तो इस खबर को पूरी पढ़े…
कौन-कौन लगवा सकता है वैक्सीन?
सबसे पहले आपको इस बारे में जानकारी दे देते हैं कि किन-किन लोगों को दूसरे चरण में वैक्सीन लगेगी। दूसरे चरण में 60 साल के ऊपर के लोगों को टीका लगेगा। इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र के जो लोग गंभीर बीमार है, वो भी वैक्सीन का टीका ले सकते है। आपको यहां ये बता दें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2011 के मुताबिक होगी।
गंभीर बीमारी की एक लिस्ट सरकार की तरफ से जारी की गई है। जिसमें डायबिटीज (शुगर), हाइपरटेंशन, ल्यूकेमिया बोन मेरो, किडनी, लीवर और हार्ट जैसी बीमारियां शामिल हैं। 45 से ज्यादा उम्र गंभीर बीमारी वालों को मान्यता प्राप्त डॉक्टर से एक सर्टिफिकेट लेना होगा, जिसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रारूप भी जारी कर दिया गया है।
वैक्सीनेशन के लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?
अब बात करते हैं कि वैक्सीनेशन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी। इसके लिए आपको आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड चाहिए होगा। अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इन दोनों में से कुछ भी आपके पास नहीं तो फोटो आईडी कार्ड देना होगा। ये प्रक्रिया तो वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए है।
वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीनेशन केंद्र पर आपको ऑफिशियल आईडी दिखानी पड़ेगी। साथ में 45 से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए बीमारी वाला सर्टिफिकेट भी देना अनिवार्य होगा।
कैसे होगा वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन?
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा इसके बारे में भी अब बता देते हैं…रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को आसान किया गया है। कोविन, आरोग्य सेतु ऐप या फिर cowin.gov.in पर जाकर लॉग इन किया जा सकता है। आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। जिसके बाद नंबर पर एक OTP आएगा। इसकी मदद से आप अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
वहीं जिन लोगों के पास स्मार्टफोन या फिर इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वो ऑन साइट जाकर भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।