देश में कोरोना फिर से डरावना रूप ले रहा है। जिस स्पीड से मामले इस वक्त बढ़ते दिख रहे है, उससे ये कहा जा सकता है कि भारत में कोरोना की थर्ड वेव की शुरुआत हो गई। आज यानि गुरुवार के आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना के 90 हजार से भी ज्यादा केस मिले है। गुरुवार को 90,928 नए केस सामने आए है, जो बीते दिन यानी बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 58 हजार केस मिले थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 90,928 नए केस मिले। इस दौरान 325 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस दौरान 19 हजार से अधिक वायरस को मात देकर ठीक भी हुए। इसके अलावा बात एक्टिव केस की करें तो ये बढ़कर 2 लाख 85 हजार के पार पहुंच गए। वहीं ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले भी देश में तेजी से बढ़ रहे है। इस वेरिएंट के केस बढ़कर 2630 पहुंच गए।
महज 10 दिनों में देश में कोरोना के मामलों में इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है। 28 दिसंबर 2021 को देश में कोरोना केस की संख्या महज 6 हजार थी, जो 10 दिनों में ही बढ़कर 90 हजार के पार पहुंच गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस स्पीड से कोरोना एक बार फिर तेजी से देश में पैर पसार रहा है। देखें बीते 10
28 दिसंबर- 6358
29 दिसंबर- 9,195
30 दिसंबर- 13,154
31 दिसंबर- 16,764
01 जनवरी- 22, 745
02 जनवरी- 27,553
03 जनवरी- 33,750
04 जनवरी- 37,379
05 जनवरी- 58,097
06 जनवरी- 90, 928
इस वक्त कोरोना वायरस से सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल जैसे राज्यों का है। महाराष्ट्र में बीते दिन 26,538 नए केस मिले। वहीं पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी होती दिख रही है। बुधवार को बंगाल से 14,022 नए केस सामने आए। तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है, जहां मामले 10 हजार पार पहुंच गए। कल दिल्ली में 10,665 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा केरल में 4801 और तमिलनाडु में 4862 कोरोना केस मिले। ये 6 राज्य ऐसे है, जिनमें कोरोना के कुल मामलों में 57 फीसदी केस मिले।
बाकी राज्यों की बात करें तो कर्नाटक में 4246, उत्तर प्रदेश में 2036, छत्तीसगढ़ में 1615, राजस्थान में 1883, गुजरात में 3350, हरियाणा में 2176, मध्य प्रदेश में 594, बिहार में 1659, तेलंगाना में 1520, पंजाब में 1796, झारखंड में 3553 कोरोना केस पाए गए।