भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तर प्रदेश की सियासी गलियारों में इन दिनों हलचलें काफी तेज है। अपनी ही सरकार से पार्टी के कई विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से ही सक्रिय हो गई है।
बीजेपी सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही चुनावी दंगल में उतरने को तैयार है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक गलियारों से निकल रही खबरें कुछ ऐसा ही संकेत कर रही है।
इस चुनाव में बीजेपी को विपक्षी पार्टियों से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से बीएसपी के 9 बागी विधायकों ने मुलाकात की है। जिसके बाद यूपी की सियासत में हलचल एक बार फिर से तेज हो गई है।
सपा में शामिल होंगे बीएसपी के 9 विधायक
लखनऊ में स्थित समाजवादी पार्टी के ऑफिस में अखिलेश यादव ने बीएसपी से निकाले गए विधायकों से मुलाकात की। जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि ये 9 विधायक जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
दरअसल, हाल ही में बीएसपी चीफ मायावती ने अपने करीबी 2 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया था। उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगे थे। उन्हें पार्टी से निकालने के बाद मायावती ने पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया था कि उन्हें पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में न बुलाया जाए।
इन विधायकों ने की अखिलेश यादव से मुलाकात
खबरों के मुताबिक बीएसपी के 9 विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। जिसमें बीएसपी से निकाले गए ढोलाना के विधायक असलम अली चौधरी, हांडिया के विधायक हाकिम लाल बिंद, भिनगा के विधायक असलम राइनी, प्रतापपुर के विधायक मुजतबा सिद्दीकी, सिधौली के विधायक हरगोविंद भार्गव, उन्नाव के विधायक अनिल सिंह, सगड़ी की विधायक वंदना सिंह, मुंगरा की विधायक सुषमा पटेल और सादाबाद के विधायक रामवीर उपाध्याय शामिल रहे।
बता दें, बहुजन समाज पार्टी के ये 9 बागी विधायक जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी की टिकट पर अपने विरोधियों के छक्के भी छुड़ा सकते हैं। बीएसपी के लिए एक के बाद एक विधायकों का जाना चिंता का सबब बना हुआ है। हालांकि, अगले चुनाव से मायावती क्या कदम उठाती हैं इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है।