देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से साल 2047 तक के भारत के विजन को दुनिया के सामने रखा। स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘आज हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने हमें एक स्वतंत्र देश दिया, हम आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।’ पीएम मोदी ने भाषण के दौरान एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि अगले पांच सालों में मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटें बढ़ेंगी। आइए आपको बताते हैं प्रधानमंत्री मोदी के 103 मिनट के भाषण की 5 बड़ी बातें…
और पढ़ें: भारत की बुराई सुनकर ऐसा भड़का कैब ड्राइवर कि आधी रात को बीच सड़क पर पाकिस्तानी को कार से उतारा
2036 में ओलंपिक की मेजबानी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हुआ। भारतीय एथलीटों ने देश के लिए पदक जीते। भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी करना चाहता है। मोदी सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है। ओलंपिक संघ से बात करके इस लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।
PM @narendramodi proudly hoists the national flag at the Red Fort on the 78th #IndependenceDay.#NewIndia #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/dXPf5YT36i
— MyGovIndia (@mygovindia) August 15, 2024
महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में शामिल हैं और भारतीय महिलाएं नवाचार, प्रौद्योगिकी, रोजगार, वायु सेना, सेना, नौसेना और अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रही हैं। साथ ही उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर भी चिंता जताई। उन्होंने दावा किया कि बहनों और माताओं के खिलाफ अपराध ने लोगों को नाराज कर दिया है। अपराध करने वालों के मन में खौफ पैदा करना जरूरी है क्योंकि उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
5 साल में मेडिकल की सीटें बढ़ाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में अगले 5 सालों में मेडिकल कॉलेजों में 75 हज़ार सीटें बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब देश के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए देश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल रिसर्च पर एक लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। पिछले 10 सालों में करीब एक लाख मेडिकल सीटें बढ़ाई गईं और अगले 5 सालों में 75000 सीटें बढ़ाकर युवाओं को भारत में रहकर ही मेडिकल कोर्स करने का मौका दिया जाएगा।
गेमिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा
प्रधानमंत्री मोदी ने AI तकनीक का जिक्र करते हुए गेमिंग इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पहले देश में खिलौने बनते थे। आज देश में ही खिलौने बनते हैं, जो हाईटेक हो गए हैं। आज भारत में गेमिंग इंडस्ट्री बहुत बड़ी है। एआई तकनीक ने इस इंडस्ट्री को नया रूप दिया है। इसलिए भारत में बने खिलौनों और गेमिंग को पूरी दुनिया में ले जाया जाएगा।
वन नेशन वन इलेक्शन का जिक्र किया
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में वन नेशन वन इलेक्शन का मुद्दा उठाया। उन्होंने दावा किया कि चुनाव कराने में बहुत समय लगता है। इसके लिए कई महीनों तक चलने वाली लंबी प्रक्रिया अपनानी पड़ती है। मोदी सरकार पूरे देश में एक ही चुनाव कराकर इस पर रोक लगाना चाहती है। इसके लिए एक समिति गठित की गई है, जिसने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। हम इस रिपोर्ट की सिफारिशों को अमल में लाने की कोशिश करेंगे।
और पढ़ें: यूपी में फील्ड पोस्टिंग से हटाए गए मुस्लिम-यादव अफसर, अखिलेश यादव बोले- ‘उनकी जगह लेने वाले अफसर…’