वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा देश पर से अब तक टला नहीं। भारत कोरोना की दो भयंकर लहरों का सामना कर चुका है, जिसने देशवासियों के जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त करके रख दिया। हालात पहले से बेहतर है, लेकिन इस बीच थर्ड वेव का खतरा भी लगातार बना हुआ है।
इस बीच वैक्सीन को रक्षा कवच माना जा रहा है। वैक्सीन ही वो हथियार है, जिसकी मदद से हम कोरोना को हम कोरोना को हरा सकते हैं। यही वजह है कि देश में कोरोना वैक्सीन का अभियान लगातार तेज करने की कवायतें जारी है। कोशिश हो रही हैं कि जल्द से जल्द बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीनेट किया जाए।
केरल के इस जिले में टेंशन बढ़ाई
इस बीच वैक्सीनेट लोगों को दोबारा कोरोना का एक हैरान कर देने वाला मामला भी सामने आया है। दरअसल, एक जिले में वैक्सीन ले चुके 7 हजार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जी हां, वैक्सीन की डोज लेने के बाद 7 हजार लोगों को कोरोना हुआ, जिसने सरकार की चिंता को और ज्यादा बढ़ा दिया।
ऐसा केरल के पठानमथिट्टा जिले में हुआ। दरअसल केरल में पहले से ही कोरोना के चलते हालात बेकाबू है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने का नाम नहीं ले रही। देश में जितने कुल मामले डेली सामने आ रहे है, उसमें से आधे या उससे अधिक अकेले केरल से है।
केंद्र की टीम ने भी जताई चिंता
कोरोना से बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से एक 6 सदस्यीय टीम केरल भेजी गई थीं। टीम ने वैक्सीन के बाद 7 हजार लोगों के संक्रमित होने पर अपनी चिंता व्यक्त की। प्रारंभिक आकलन में ये बात मालूम चली है कि कोरोना के ये मामले उन लोगों में दर्ज किए गए, जिन्होंने कोवैक्सीन और कोविशील्ड की एक या फिर दोनों डोज ले ली थी।
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पथनमथिट्टा की कलेक्टर दिव्या एस अय्यर ने बताया कि कम से कम 5042 लोग वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी कोरोना से संक्रमित हो गए। जिसमें से 258 लोग ऐसे हैं, जिनको वैक्सीन की 2 डोज लिए दो हफ्ते पूरे हो चुके थे और फिर वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इसके अलावा कलेक्टर ने आगे ये भी बताया कि वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद 14,974 कोरोना संक्रमित पाए गए , जिनमें से4490 दो हफ्ते बाद पॉजिटिव निकले।
नहीं थम रहा केरल में कोरोना का कहर
गौरतलब है कि केरल ने पहले से ही कोरोना को लेकर टेंशन बनाई हुई है। जहां दूसरे लहर के भयंकर कहर के बाद देश के सभी राज्यों में मामलों में कमी देखने को मिल रही थीं, वहीं केरल में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केरल में बीते कई दिनों से रोजाना 20 हजार से अधिक कोरोना केस आ रहे है। बीते दिन भी 22 हजार से ज्यादा मामले अकेले केरल से आए है। राज्य में फिलहाल कोरोना के एक लाख 78 हजार से भी अधिक एक्टिव केस है।