यूपी में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला लगातार सुर्खियों में है। नियुक्ति की मांग को लेकर 168 दिनों से प्रदर्शन पर डटे हुए अभ्यर्थियों का अब सब्र टूटने लगा है। भीषण ठंड में अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के घर पहुंचे और वहां पहुंचते ही नारे लगाना शुरू कर दिए। अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के डाली बाग स्थित घर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हो गई। इस दौरान पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को हिरासत में भी ले लिया।
वहीं दोपहर होते होते ये अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए और वहां प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पर उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई। पुलिस लगातार अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन महिला और पुरुष इस विरोध में जमीन पर लेट गए। अभ्यर्थी 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में तत्काल भरे जाने की मांग कर रहे है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि अनारक्षित की कट आफ 67.11 के नीचे 27% आरक्षण दिया जाए। ओबीसी वर्ग को भर्ती में 18598 में से केवल 2637 सीट ही मिली। उनके मुताबिक भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी की जगह मात्र 3.86% ही आरक्षण मिला । वहीं एससी वर्ग को इस भर्ती में 21% की जगह महज 16.6% ही आरक्षण दिया गया, जो पूरी तरह गलत है। 5 महीनों से अभ्यर्थी इको गार्डन में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।