तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीमावर्ती इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हुए है। दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाके, किस्ताराम पीएस सीमा के वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ये सभी नक्सली मार गिराए गए। तेलंगाना जिले के एसपी ने जानकारी दी कि तेलंगाना-छत्तीसगढ़ के वन क्षेत्र में हुए एनकाउंटर 6 नक्सली मारे गए।
उन्होंने बताया कि तेलंगाना-छत्तीसगढ़ पुलिस और CRPF का ये एक संयुक्त ऑपरेशन था, जिसमें 6 नक्सिलयों को मार गिराया गया। साथ ही बड़े पैमाने पर हथियार बरामद होने की भी जानकारी है। इससे पहले बलरामपुर में भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया था। दरअसल, बलरामपुर से नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने 7 IED बरामद किए थे। नक्सलियों ने आईईडी को बंदरचुआ मार्ग पर लगाया था।
छत्तीसगढ़ में घर वापसी आए आंदोलन के चलाए जाने से नक्सली काफी प्रभावित हुए है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल सरेंडर करने वाले नक्सलियों की तुलना इस बार से कम रही। इसके अलावा इनामी घोषणा करने से भी काफी नकस्लियों को पकड़ा गया है। गौरतलब है कि नकस्लियों के खात्मे को लेकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र-प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में केंद्रीय सुरक्षा बल बेहद समन्वित और आक्रामक अभियान शुरू करने जा रही है।
वहीं रिपोर्ट की मानें तो नक्सली सुरक्षाबलों पर बड़े हमले की तैयारी करने के लिए खुद को मजबूत करने में जुटे है। दरअसल, नक्सलियों का शीर्ष नेतृत्व छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और झारखंड में अपने कैडर के घटते प्रभाव से परेशान है। यही वजह है कि वो इन इलाकों में जाकर युवाओं को अपने कैडर में शामिल करने की कोशिश करेंगे।