5 richest women of India: जब भी भारत के अमीर लोगों की बात होती है तब हमें अम्बानी और अदानी की नाम याद आता हैं. वहीं जब भारत की अमीर महिलाओं की बात होती है तो लोग समझते हैं कि अम्बानी और अदानी की पत्नियाँ ही अमीर महिला की लिस्ट में शामिल होंगी क्योंकि ये लोग भी बिजनेस महिला कहा जाता है लेकिन ऐसा नहीं है भारत के अमीर महिलाओं में लिस्ट सबसे अलग है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको देश की पांच अरबपति महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- कारोबार की दुनिया में अरबपतियों की ये बेटियां छू रही सफलता की बुलंदियां.
सावित्री जिंदल (Savitri Jindal)
देश के अमीर महिलाओं की लिस्ट पहला नंबर ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) का है. सावित्री जिंदल की कुल नेटवर्थ 17 अरब डॉलर है. साल 1950 में असम के तिनसुकिया में जन्मी सावित्री जिंदल और 1970 में जिंदल ग्रुप के फाउंडर हरियाणा के ओमप्रकाश जिंदल से उनकी शादी हुई. जिंदल ग्रुप स्टील के साथ और कई सेक्टर में एक्टिव है. साल 2005 में ओपी जिंदल का निधन हो गया था. पति के अचानक निधन के बाद परिवार के साथ-साथ उन्होंने पूरा कारोबार संभाला और जिंदल ग्रुप का बिजनेस और बढ़ाया और आज अमीर महिलाओं की लिस्ट पहले नंबर पर है.
Roshni Nadar Malhotra –5 richest women of India
इसी के साथ रोशनी नादर मल्होत्रा देश की दूसरी अरबपति महिलाओं है. HCL के चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) की कुल नेटवर्थ 84, 330 करोड़ रुपये है. वे अमीर महिलाओं की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं. उनके पिता शिव नादर को मंगलवार को जारी Forbe’s Rich List 2023 में भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर शामिल किया गया है.
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala)
इसी के साथ तीसरे नंबर पर रेखा झुनझुनवाला है. Forbes India Rich list में 30वें पायदान पर भारतीय शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से पहचाने जाने वाले दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. अमीर भारतीय महिलाओं में शामिल रेखा झुनझुनवाला ने की नेटवर्थ (Rekha Jhunjhunwala Net Worth) 5.9 अरब डॉलर या 47,650.76 करोड़ रुपये है. बता दें झुनझनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन (Titan), स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star health and Allied Insurence) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) शामिल है.
Falguni Nair – 5 richest women of India
फाल्गुनी नायर ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली भारत की दिग्गज कंपनी नायका (Nykaa) की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) भी देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल है. फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ 2.7 अरब डॉलर या 22,192 करोड़ रुपये है.. पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने 2012 में इस कंपनी को स्थापित किया. 1600 से अधिक लोगों की टीम का नेतृत्व करते हुए IIM अहमदाबाद से ग्रेजुएट फाल्गुनी ने एक ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल एम्पायर खड़ा कर दिया, जो भारत में अपने निजी लेबल सहित 1500 प्लस ब्रांडों के पोर्टफोलियो के साथ भारत के अग्रणी ब्यूटी रिटेलर के रूप में उभरा है.
किरण मजूमदार (Kiran Mazumdar)
किरण मजूमदार भी आमिर महिलाओं की लिस्ट में शामिल है. शॉ फार्मा सेक्ट की दिग्गज कंपनी बायोकॉन (Biocon) की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) लंबे समय से देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं. और उनके पास कुल नेटवर्थ 2 अरब डॉलर या 16,438 करोड़ रुपये है. वहीं 2019 में फोर्ब्स मैगजीन ने उन्हें दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में 68वां स्थान दिया था.
Also Read- कौन हैं मनोज मोदी, जिसे मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया 1500 करोड़ का घर.