लुका छिपी का गेम खेलना इन बच्चों को पड़ा बहुत भारी, खेलते-खेलते ड्रम में घुसे और फिर...

By Ruchi Mehra | Posted on 22nd Mar 2021 | देश
rajasthan, hide & seek

लुका छिपी यानी Hide & Seek…इस खेल के बारे में तो आप अच्छे से जानते ही होंगे । बच्चों के बीच ये गेम काफी लोकप्रिय है। अक्सर फ्री टाइम में बच्चे इस खेल को खेलना काफी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ये खेल जानलेवा भी बन सकता हैलेकिन ऐसा हुआ है, राजस्थान के बीकानेर में।

ड्रम में छिप गए थे बच्चे

यहां से लुका छिपी खेल की वजह से 5 मासूमों की दर्दनाक मौत का एक दिल दहला देने वाला सामने आया है। यहां इस खेल को खेलते हुए बच्चे एक ड्रम में फंसने की वजह से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जिस ड्रम में बच्चे छिपे थे, वो ढक्कनबंद था और उसका इस्तेमाल अनाज भंडारण के लिए किया जाता था। जब बच्चे उस ड्रम में छिपे, तो अचानक ही उसका ढक्कन बंद हो गया और दम घुसने की वजह से 5 मासूमों की जान चली गईं। मृत पांच बच्चों में से 4 सगे भाई-बहन थे, इनकी उम्र 4 से 8 साल के बीच की थीं।

जानें पूरा मामला? 

मामला बीकानेर के नापासर थाना इलाके के हिम्मतसर गांव का है। यहां कुछ बच्चे लुका छिपी खेल रहे थे। इस दौरान ही वो ड्रम में जाकर छिप गए। बच्चे जैसे ही कंटेनर के अंदर घुसे तो उसका ढक्कन नीचे आ गया और वो खुद ही बंद हो गया। जब ये हादसा हुआ तो बच्चों के माता पिता घर पर नहीं थे। मां घर लौटी तो उन्हें काफी देर तक बच्चे नहीं दिखे, तब उन्होनें उनकी तलाश शुरू की। कई जगह तलाशने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला।

फिर अनाज रखने वाले ड्रग की जांच की गई। जैसे ही परिजनों ने ड्रम के ढक्कन को खोला तो जो मंजर था वो देखकर दंग रह गए। सभी बच्चे ड्रम के अंदर बेहोशी के हालत में थे। आनन-फानन में परिजन पांचों बच्चों को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया। इन पांच में से 4 बच्चे भीयाराम के थे, जो पेशे से किसान हैं।

एक और हादसे में तीन बच्चों की मौत

वहीं एक अन्य हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई। राजस्थान के झुंझुनूं में मिट्ठी ढहने से तीन बच्चों की जान चली गईं। पुलिस के मुताबिक बच्चे मिट्टी के टीले के नीचे सुंरगनुमा घर बनाकर खेल रहे थे। इस दौरान  उनके साथ हादसा हुआ और अचानक ही मिट्ठी ढह गई। जिसके चलते चार बच्चे दब गए थे। इन चार में से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी हैं।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इन दोनों ही घटनाओं पर ट्वीट कर दुख जताया। उन्होनें कहा- 'हिमतासर गांवनापासर (बीकानेर) एवं चिराना गांवउदयपुरवाटी (झुंझुनू) में खेलते समय हुए हादसों में आठ बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैंईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।'

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.