पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से प्रदेश की सियासत में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस चुनाव में 77 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी के कई नेता पाला बदलने की कोशिशों में लगे हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी का दामन थाम लिया। अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि बड़ी तादाद में बीजेपी के लोग टीएमसी में शामिल होने वाले हैं।
बीजेपी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पार्टी अपने नेताओं को साथ में रखने की पूरी कोशिशों में लगी है। इसी बीच मुकुल रॉय के बेटे और टीएमसी नेता सुभ्रांशु रॉय ने इस मामले पर टिप्पणी की है।
25 विधायक और 2 सांसद हो सकते हैं टीएमसी में शामिल
खबरों के मुताबिक टीएमसी में शामिल हुए मुकुल रॉय लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में है। बताया जा रहा है कि वह उन नेताओं के संपर्क में भी हैं, जिन्हें उन्होंने बीजेपी में रहते हुए टीएमसी से तोड़ा था। इसी बीच मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय ने कहा, बीजेपी के कम से कम 20 से 25 विधायक और 2 सांसद टीएमसी में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भाजपा ने विधानसभा चुनाव के बाद किया, अब उसका जवाब देने का समय है।
बीजेपी में रहने के सवाल पर सुभ्रांशु ने कहा, ‘मेरे पिता तब दबाव में थे। इस दबाव का असर उनके स्वास्थ्य पर देखा जा सकता था। उन्होंने विधानसभा चुनाव प्रचार में भाग नहीं लिया, जबकि वे पहले ऐसा करते रहे थे। उन्होंने एक दिन मुझसे पूछा कि क्या तुम बीजापुर विधानसभा सीट से जीतोगे। उस दिन वो बेहद उदास थे।’
राज्यपाल के पास गए थे 51 बीजेपी विधायक
दरअसल, पिछले दिनों बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे थे। उनके साथ बीजेपी के मात्र 51 विधायक ही गए थे। जिसके बाद से ही इस बात की चर्चा तेज है कि प्रदेश की सियासत में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।
बता दें, साल 2017 में बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय और उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय ने पिछले दिनों टीएमसी का दामन थाम लिया। ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय को पार्टी में बड़ा ओहदा देने की बात कही है। इस बात की चर्चा भी तेज है कि मुकुल रॉय को टीएमसी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।