पश्चिम बंगाल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम के कामाख्या मंदिर का दौरा किया था। असम दौरे के बाद उनके सुरक्षाकर्मी और अधिकारी जब वापस लौट रहे थे, तब उस समय उनका बैग गायब हो गया। बैग में दो रिवॉल्वर के साथ-साथ मोबाइल और पैसे भी थे। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है।
आपको बता दें कि ममता बनर्जी 21 दिसंबर को असम गई थीं। उनके साथ ही सीएम सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी असम गए थे। सीएम ममता बनर्जी फ्लाइट से गुवाहटी गईं थीं। क्योंकि फ्लाइट में उनके साथ सिर्फ दो ही सुरक्षाकर्मी जा सकते थे, ऐसे में बाकी के 12 सुरक्षाकर्मी ट्रेन से पहले ही गुवाहाटी पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंदिर में पूजा और दर्शन करने गई थीं। वापसी में यही 12 सुरक्षाकर्मी ट्रेन से कोलकाता वापस आ रहे थे। इस दौरान बुधवार सुबह कूचबिहार स्टेशन में सुरक्षाकर्मियों को मालूम चला कि एक बैग गायब हो गया। पश्चिम बंगाल पुलिस और रेल पुलिस की मदद से छानबीन कर बैग को तलाशने का काम जारी है ।
वैसे ऐसी ही घटना बीते दिनों पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की रैली के दौरान घटी थी। यहां से भी चोरी का मामला सामने आया था। वहां पर चन्नी को सुनने आए लोगो के मोबाईल फोन चोरी कर लिए गए थे। इसके अलावा पचास हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग भी की गई थी। इस मामले में अब तक कोई पकड़ा नहीं गया।