प्रयागराज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने TET परीक्षा 2021 के सॉल्वर गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों की गिरफ्तारी खुल्दाबाद थाना पुलिस और एसओजी टीम ने की। आरोपियों के पास पुलिस को एक चार पहिया वाहन, एक बाइक, 9 कूटचरित आधार कार्ड, 8 प्रवेश पत्र, 8 अंक पत्र, 41900 रुपये और 14 मोबाइल फोन बरामद किए। हालांकि इस दौरान सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य भागने में भी कामयाब हुए, जिनकी तलाश में पुलिस अभी जुटी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने इस गैंग को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इस सॉल्वर गैंग का सरगना झारखंड का रहने वाला है। उसका नाम पवन है। वहीं लेखपाल राहुल, राधेश्याम, कमलेश और जयदीप मौर्य के जरिए सॉल्वर उपलब्ध कराते थे। गैंग 80 हजार रुपये हर अभ्यर्थी में सॉल्वर उपलब्ध कराते थे। सॉल्वर अभ्यर्थी से पहले 20 हजार एडवांस लेते और फिर बाकी पैसा परीक्षा पास होने के बाद लिया जाता था। खुद सॉल्वर गैंग का सरगना भी परीक्षा में बैठता था।
सॉल्वर गैंग में अभ्यर्थी एकत्र करने के लिए और पैसे लेने की जिम्मेदारी कमलेश कुमार मौर्य और जयदीप मौर्या की दी जाती थी। वहीं, राहुल और राधेश्याम एग्जाम से संबंधित प्रपत्र इकट्ठा कर पवन को देते थे। पवन सॉल्वर एकत्र करना यूनिक साइबर कैफे पटना में अलग-अलग व्यक्तियों का मिलता-जुलता प्रवेश पत्र आधार कार्ड तैयार कराते थे। इस काम में युगल किशोर भगत और सर्वेश कुमार भट्ट भी उसका साथ देते थे। पवन और राहुल के अनुसार गाजीपुर का रहने वाला अवधेश सरगना पवन का पड़ोसी है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।