देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा कर रखी है। लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं और संक्रमण के कारण लोगों की मौतें भी हो रही है। यूपी और बिहार के कई इलाकों में नदी में भी बहती लाशे देखने को मिल रही है। जिसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी पार्टियों की ओर से मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
देश में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है लेकिन दूसरी लहर उत्पन्न हुई भयावह स्थिति के बीच देश वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है। इसी बीच देश की 12 प्रमुख राजनीतिक दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखा है और कई मांगे की है।
इन नेताओं ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
खबरों के मुताबिक देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम और झामुमो चीफ हेमंत सोरेन, डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, सीपीआई नेता सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुला और डी राजा ने मोदी सरकार को पत्र भेजे हैं।
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रोकने की मांग
देश की 12 प्रमुख विपक्षी दलों की ओर से लिखे गए पत्र में पीएम मोदी से मांग की गई है कि ‘केंद्र बजट में आवंटित 35 हजार करोड़ का इस्तेमाल वैक्सीन के लिए करे। वहीं, वैक्सीन, ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए प्राइवेट ट्रस्ट फंड की बेनामी संपत्तियों और पीएम केयर्स फंड के पैसे जारी किए जाएं। देशभर में जल्द-से-जल्द नि:शुल्क, सामूहिक वैक्सीनेशन अभियान केन्द्र सरकार शुरू करे।‘
राजनीतिक दलों की ओर से लिखे गए इस पत्र में मांग की गई है कि सेंट्रल विस्टा के निर्माण कार्य को रोका जाए। इसकी जगह पर उन आवंटित पैसों को ऑक्सीजन और वैक्सीन की खरीद के लिए खर्च किया जाए। साथ ही नए कृषि कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए। सभी बेरोजगार लोगों को 6 हजार रुपये प्रति महीने और जरूरतमंदों को नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराया जाए।
देश में पिछले 24 घंटे में 4120 मौतें
बता दें, देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। रोजाना आने वाले मामलों में भारत अभी भी दुनिया में टॉप पर बना हुआ है। भारत में हर 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 62 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के कारण 4120 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 37 लाख 10 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि संक्रमण के कारण 2 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।