AR Rahman’s divorce : बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर ए. आर. रहमान (A. R. Rahman) एक प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, गीतकार और संगीत निर्माता हैं. उन्हें “म्यूज़िक के भगवान” के रूप में भी जाना जाता है और उनकी संगीत रचनाएँ बॉलीवुड, हॉलीवुड, और दुनिया भर में बहुत प्रसिद्ध हैं. वही एआर रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो तलाक ले रहे हैं.
शादी के 29 साल बाद एआर रहमान ले रहे तलाक
हाल ही सिनेमा जगत से ये हैरान करने वाली खबर आई, कहा जा रहा है कि एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो तलाक ले रहे हैं. जिसको सुनने के बाद पहले लोगों के लगा कि ये फेक न्यूज है, लेकिन जैसे-जैसे कपल और उनके बच्चों के रिएक्शन आने लगे, तो लोगों को दुखी मन से मानना पड़ा कि हां ये खबर सच है. शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और सायरा बानो ने रिश्ता को खत्म करने के फैसला किया है. दोनों के बीच कुछ सालों से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने अलग होने का ये फैसला किया.
सायरा बानो की वकील के मुताबिक, कई सालों तक शादी के बंधन में रहने के बाद मानसिक तनाव के चलते दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का यह मुश्किल फैसला लिया है. एआर रहमान ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है. एआर रहमान ने 1995 में सायरा बानो से अरेंज मैरिज की थी. शादी के बाद 3 बच्चे भी हुए, लेकिन जिंदगी में एक दर्दनाक मोड आया और अलग होने का फैसला कपल को करना पड़ा.
एआर रहमान के तलाक का कारण
फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के तलाक का कारण क्या है ये इस पोस्ट में साफ साफ नहीं बताया गया है. बस इस बात की ओर इशारा किया गया है कि दोनों के बीच काफी वक्त से तनाव चल रहा है. दोनों ने ही इसे काफी ठीक करने की कोशिश की लेकिन चीजें सुलझती नहीं दिखीं तो अब शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने अलग होने का फैसला लिया. दोनों के तीन बच्चे हैं. खातीजा, रहीमा और अमीन. बड़ी बेटी खातिजा ने मई 2022 को रियासद्दीन शेख मोहम्मद संग निकाह किया.
आगे पढ़े : Aaj Ka Rashifal: मेष, सिंह, कुंभ राशि वालों कैसा रहेगा आज दिन .
क्या करती है सायरा बानो
ए. आर. रहमान की पत्नी, सायरा बानो, एक गृहिणी हैं और वे बिजनेसमैन फैमिली से आती हैं. सायरा की दो बहनें भी हैं. सायरा की सगी बहन मेहर की शादी साउथ के फेमस एक्टर राशिन रहमान से हुई है. हालांकि सायरा बानो के बारे में बहुत अधिक सार्वजनिक जानकारी नहीं है, वे हमेशा अपने परिवार और ए. आर. रहमान के साथ उनका समर्थन करने में सक्रिय रही हैं. इसके अलवा ए.आर.रहमान को उनके संगीत के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं, जिनमें 2 ऑस्कर पुरस्कार, 2 ग्रैमी पुरस्कार, 1 गोल्डन ग्लोब, और 15 फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं. उन्होंने “रोजा”, “दिल से”, “ताल”, “रंग दे बसंती”, “जय हो”, “स्लमडॉग मिलियनेयर” जैसे कई हिट फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया.