Home मनोरंजन चाय की उठती थी इतनी हुड़क, सेट पर भैस लेकर जाता था ये एक्टर

चाय की उठती थी इतनी हुड़क, सेट पर भैस लेकर जाता था ये एक्टर

0
चाय की उठती थी इतनी हुड़क, सेट पर भैस लेकर जाता था ये एक्टर
Source: Google

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आज के समय कई बड़े स्टार्स हैं जिनका नाम हर किसी जुबा पर रहता हैं. ऐसा की कुछ 70-80 के दशक में भी था. जिनका नाम लेकर मांए अक्सर अपने बच्चों को डराया करती थीं. विलेन से लेकर माफिया डॉन तक का किरदार निभा चुका हैं ये एक्टर अब तो आप समझ ही गए होंगे की ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अमजद खान हैं. जिन्होंने शोले में ‘गब्बर’ का रोल अदा किया और लोगों को दहशत में डाल लिया था. लेकिन क्या आप यह जानते कि ये एक्टर सेट पर भैस लेकर जाता था.अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं.

निगेटिव रोल्स से पर्दे पर खूब डाराया

आज भले ही अमजद खान हमारे साथ नहीं हैं. लेकिन 70-80 के दशक में वो एक सुपरहिट एक्टर हुआ करते थे. जो बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शक्तिशाली अभिनय के लिए जाने जाते हैं. वे मुख्य रूप से खलनायक भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध थे, और उनकी सबसे यादगार भूमिका फिल्म शोले (1975) में रही, जिसमें उन्होंने “गब्बर सिंह” का किरदार निभाया इस किरदार ने उन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर बना दिया और आज भी उनकी एक्टिंग को याद किया जाता है. उनको गुजरे 3 दशक से ज्यादा का समय बीत गया है. लेकिन आज भी लोग उनको खूब याद करते हैं.

दरअसल, ये उस दौर की बात है, जब लोगों उनकी आवाज का मजाक बनाया करते थे. ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान लोग अमजद खान के डायलॉग डिलीवरी पर ताने मारते थे. कहते थे कि उनकी आवाज में दम नहीं है और वो अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और संजीव कुमार को क्या टक्कर देंगे. अमजद खान भी अपनी डायलॉग डिलीवरी से परेशान थे. शोले की शूटिंग के पहले दिन उन्हें ‘कितने आदमी थे’ डायलॉग बोलना था, लेकिन वो ठीक से बोल नहीं पा रहे थे. बार-बार रीटेक ले रहे थे.

Amjad Khan, Bollywood Actor
Source: Google

also read : ये है मिस्टर परफेक्शनिस्ट के करियर की सबसे घटिया फिल्म, नाम लेते ही भड़क जाते हैं आमिर खान.

डायलॉग डिलीवरी से परेशान थे

लगभग 40 रीटेक लिए, लेकिन डायलॉग नहीं बोल पाए. डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने उन्हें आराम करने के लिए भेज दिया. ये बात उन्हें बहुत परेशान कर रही थी. उन्होंने इस रोल के लिए बहुत तैयारियां की थीं, लेकिन शूटिंग के दौरान उनकी सारी तैयारियां धरी रह गईं. इस बात से आहत वो पूरी रात रोए. फिर अगले दिन नए उत्साह के साथ शूटिंग के लिए निकल गए. उस दिन उन्होंने कुछ टेक मेंजो ही सीन पूरा कर दिया. फिल्म शोले की रिलीज के कुछ ही दिन गुजरे थे कि अमजद खान एक हादसे का शिकार हो गए. फिल्म ‘द ग्रेट गैम्बलर’ की शूटिंग के दौरान उनका कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए. हालांकि कुछ समय बाद वो ठीक हो गए, लेकिन दवाइयों का रिएक्शन हो गया. उनका मोटापा तेजी से बढ़ने लगा हालात ये हो गए कि वो ढंग से चल भी नहीं पा रहे थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि वो जो ये दुख झेल रहे हैं, अल्लाह ने सजा दी है. फोटो

एक दिन में 30 कप चाय 

अमजद खान की फिल्मों के किस्से आपने कई बार सुने होगे. लेकिन आप ने किस्सा नहीं सुना होगा जो हम आपको बताने जा रहे है, कि अमजद चाय के बहुत शौकीन थे. वो एक दिन में करीब 30 कप चाय पी जाते थे. कहते हैं चाय की हुड़क ऐसी थी कि टाइम पर नहीं मिले तो वो बेचैन होने लगते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार वो पृथ्वी थिएटर में नाटक का रिहर्सल कर रहे थे. उस दौरान उन्हें चाय नहीं मिली. उन्होंने इसके पीछे की वजह से पूछी, तो एक सज्जन ने कहा- ‘दूध खत्म हो गया’. बस फिर क्या, वो दिन तो जैसे-तैसे काटा फिर अगले ही दिन वो एक भैंस लेकर सेट पर पहुंचे और उसे वहीं बांध दी. फिर चाय बनाने वाले से कहा- ‘कुछ भी हो जाए, चाय किसी भी हाल में मुझे मिलनी ही चाहिए.’

also read : प्रधानमंत्री मोदी के साथ 24 घंटे घूमने वाले फ़ोटोग्राफ़र का PIB से संबंध नहीं, RTI के जवाब में खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here