बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो बिना किसी सपोर्ट और फिल्मी बैकग्राउंड के फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। ऐसे ही कुछ एक्टर्स की लिस्ट में एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दुनिया को दिखा दिया है कि सफल होने के लिए आपको किसी गॉडफादर की नहीं बल्कि टैलेंट की जरूरत होती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ की। एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है। मीता वशिष्ठ का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था। वो एक आउटसाइडर हैं। लेकिन आज वो जो भी हैं अपने दम पर हैं। हालांकि उनके लिए ये सफर आसान नहीं था। खुद को पर्दे पर लाने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्हें कास्टिंग काउच, भेदभाव और कई बार फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर या प्रोड्यूसर की अजीबोगरीब मांगों का भी सामना करना पड़ता है। 56 साल की एक्ट्रेस ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बात की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के बारे में भी खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार एक डायरेक्टर ने उनसे लीड रोल के बदले ऐसी डिमांड कर दी थी जिसे सुनकर वो चौंक गई थीं। डायरेक्टर की इस डिमांड ने मीता को बुरी तरह हिला कर रख दिया था। और इस शर्त के चलते उन्होंने फिल्म में लीड रोल ठुकरा दिया था।
डाइरेक्टर ने रखी बेतुकी शर्त
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में मीता वशिष्ठ ने एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया, ‘साउथ सिनेमा के एक डायरेक्टर मुझसे चेन्नई में मिले। उन्होंने मुझे एक फिल्म में लीड रोल ऑफर किया। डायरेक्टर ने जिस एक्ट्रेस के साथ काम किया था, वो साउथ की स्मिता पाटिल थीं। उन्होंने उस वक्त एक बड़ा अवॉर्ड भी जीता था। उन्होंने मुझे रोल ऑफर किया, लेकिन एक शर्त थी। शर्त ये थी कि मुझे उनके साथ दो महीने रहना होगा। मैंने जवाब दिया- बकवास, अपना रोल अपने पास रखो और यहां से चले जाओ। मैंने इस बारे में एक बार भी नहीं सोचा।’
मीता ने आगे कहा, ‘उन दिनों मेरी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं थी। पहले तो मुझे लगा कि वह मुझे भाषा सीखने के लिए 2 महीने चेन्नई में रहने के लिए कह रहे हैं। लेकिन, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया और कहा ‘नहीं, तुम्हें मेरे साथ रहना होगा।’ यह सुनकर मेरा दिमाग सुन्न हो गया। यह एक लीड रोल था, लेकिन फिर भी मैंने इसे करने से साफ इनकार कर दिया, क्योंकि मुझे वह आदमी पसंद नहीं था। वह तेलुगु इंडस्ट्री के एक मशहूर डायरेक्टर थे, जिनकी अभिनेत्रियाँ लगातार अवॉर्ड जीत रही थीं, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। मेरे लिए एक्टिंग एक कला है, यह कमाल की बात है क्योंकि मैंने कुछ बेहतरीन डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। वह भी कई मायनों में अपनी शर्तों पर।’
इन फिल्मों में किया काम
मीता वशिष्ठ इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने 1999 में रिलीज हुई ‘ताल’ में सिगरेट पीने वाली महिला का किरदार निभाया था। सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस सुपरहिट फिल्म में ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में थे और अनिल कपूर ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई थी। वहीं 2003 में रिलीज हुई ‘ऊप्स’ में मीता बेहद बोल्ड अवतार में नजर आई थीं। मीता ने कई सीरियल में निगेटिव और कुछ में पॉजिटिव रोल प्ले किए हैं।
और पढ़ें: पवन कल्याण की तीसरी पत्नी कौन हैं? आंध्र प्रदेश चुनाव में रूसी अन्ना ने खींचा सबका ध्यान