1980 का दशक बॉलीवुड के इतिहास का सबसे मुश्किल दौर था, जब मुंबई अंडरवर्ल्ड ने न सिर्फ फिल्मों में पैसा लगाया बल्कि अपनी मर्जी भी चलाई। दरअसल हम बात कर रहे हैं दाऊद इब्राहिम की। दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड की दुनिया का बड़ा नाम है और भारत का मोस्ट वांटेड दुश्मन है। दाऊद ने बॉलीवुड के साथ-साथ जुर्म की दुनिया में भी अपना आतंक फैलाया है। जिसमें डिस्को डांसर फेम एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी फंस गए थे। दाऊद मिथुन के पीछे पूरी ताकत से पड़ा था, इस हद तक कि उसने एक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन फिर संजय दत्त ने कुछ ऐसा कमाल किया जिससे मिथुन की जान बच गई और उनका नाम दाऊद की हिट लिस्ट से हट गया। आखिर क्या वजह थी जिसने दाऊद को मिथुन की जान का दुश्मन बना दिया और कैसे संजय दत्त ने मिथुन को बचाया, आज हम आपसे इसी बारे में एक किस्सा शेयर करेंगे।
बॉलीवुड में दाऊद इब्राहिम का खौफ
दाऊद इब्राहिम अपराध की दुनिया में एक जाना-माना नाम है। दाऊद सिर्फ़ एक फ़ोन कॉल पर लोगों को बड़े-बड़े अपराध करवाता रहा है। दाऊद इब्राहिम के फ़ोन कॉल एक समय बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए मुसीबत बन गए थे। डायरेक्टर दाऊद से डरते थे। जब दाऊद इब्राहिम की नज़र किसी एक्ट्रेस पर पड़ती थी, तो अगर कोई एक्टर इन एक्ट्रेस के साथ दिख जाता था, तो दाऊद उसे खत्म कर देता था। मिथुन के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला था, लेकिन संजय ने उन्हें बचा लिया।
दाऊद इब्राहिम का था दिल का मामला
मिथुन चक्रवर्ती की सारी परेशानियां तब शुरू हुईं जब उन्हे एक ऐसी अभिनेत्री से प्यार हो गया जिसपर दाऊद की नजर थी। फिल्म निर्माता मिथुन और इस अभिनेत्री को अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे क्योंकि उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था। दरअसल, हम उस दौर की खूबसूरत अभिनेत्री मंदाकिनी की बात कर रहे हैं। मिथुन और मंदाकिनी को लोग फिल्मों में साथ देखना पसंद करते थे। ऐसी अफवाहें भी थीं कि फिल्मों में साथ काम करते-करते मंदाकिनी और मिथुन एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। हालांकि, सारी दिक्कतें तब शुरू हुईं जब दाऊद इब्राहिम ने मंदाकिनी के प्रति अपने प्यार का इजहार करना शुरू कर दिया।
संजय दत्त ने बचाई मिथुन की जान
जब मिथुन की मंदाकिनी के साथ फ़िल्में अच्छी चलने लगीं और उनका रिश्ता मज़बूत होने लगा, तो दाऊद इब्राहिम को इसकी जानकारी हो गई। दाऊद इब्राहिम ने मिथुन को धमकाने के लिए अपने गुंडों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ऐसा कोई दिन नहीं था जब मिथुन को धमकी भरी कॉल न आती हो। जब पानी सिर के ऊपर से चल गया तब मिथुन ने अपने करीबी दोस्त संजय दत्त को अपनी परेशानी बताई। क्योंकि संजय दत्त के उस समय बड़े डॉनों से संबंध थे और वह अपने संपर्कों का इस्तेमाल करके यह सब रोक सकते थे। दूसरी तरफ स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, संजय ने मिथुन को मंदाकिनी के साथ कभी भी फ़िल्म डील साइन न करने की सलाह दी। मिथुन ने अपने दोस्त की सलाह मानी। मिथुन और मंदाकिनी ने फिर कभी साथ काम नहीं किया, सिवाय एक प्रोजेक्ट के जो चल रहा था। इसके बाद संजय ने दाऊद इब्राहिम को भी समझाया और इस तरह से संजय ने अपने दोस्त मिथुन को बचा लिया।
और पढ़ें: जब हेमा मालिनी के साथ रोमांटिक सीन करने से कतरा रहे थे नसीरुद्दीन शाह, ड्रीमगर्ल ने दी थी ये सलाह