जब अपनी एक्स के गम में राजेश खन्ना को पीटने सेट पर पहुंचे थे संजय दत्त, सुनील दत्त को मांगनी पड़ी थी माफी

When Sanjay Dutt reached the set to beat Rajesh Khanna out of grief for his ex
Source: Google

राजेश खन्ना बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिनके बारे में बॉलीवुड जगत में आज भी चर्चा होती है। उनकी एक्टिंग से हर कोई प्रभावित था, लेकिन उनकी दीवानगी खासकर टीनएज लड़कियों में देखने को मिलती थी। कहा जाता है कि लड़कियां अपने खून से उनके नाम लव लेटर लिखा करती थीं। 70 के दशक में फिल्म ‘आराधना’ से राजेश खन्ना का करियर चमका। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने उनकी छवि एक रोमांटिक हीरो के तौर पर स्थापित कर दी। साल 1969-71 के बीच उन्होंने 15 सोलो हिट फिल्में दीं, जिसके बाद वो बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहलाए। उनकी शोहरत की वजह से कई अभिनेत्रियां उनकी दीवानी थीं, इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक थीं टीना मुनीम। खबरों की मानें तो दोनों रिलेशनशिप में भी आए थे। लेकिन इस रिलेशनशिप में विलेन बनकर आए संजय दत्त। चलिए आपको बताते हैं काका से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा।

और पढ़ें: सोनाक्षी बनने जा रही हैं जहीर इकबाल की दुल्हनिया, इन स्टार्स को भी कर चुकी हैं डेट 

ये वो दौर था जब टीना मुनीम और राजेश खन्ना की लव लाइफ बॉलीवुड में काफी चर्चित थी। राजेश खन्ना के साथ टीना मुनीम के रिश्ते की खबरों ने संजय दत्त को भी काफी परेशान कर दिया था। वो राजेश खन्ना से इतने नाराज थे कि उन्हें पीटने के लिए महबूब स्टूडियो पहुंच गए थे। इस बात का खुलासा खुद संजय दत्त ने अपनी बायोग्राफी में किया था। संजय दत्त ने अपनी किताब ‘संजय दत्त-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड बॉय’ में इस बात का खुलासा किया था।

टीना मुनीम के प्यार में थे संजय दत्त

संजय दत्त ने अपनी बायोग्राफी में बताया कि फिल्म ‘रॉकी’ की शूटिंग के दौरान उन्हें टीना मुनीम से प्यार हो गया था। लेकिन उस दौरान ड्रग की लत जैसे विवादों में नाम आने के कारण टीना मुनीम अभिनेता संजय दत्त से अलग हो गईं। उसी दौरान राजेश खन्ना के साथ टीना मुनीम की फिल्म ‘सौतन’ रिलीज हुई। लोगों को उनकी जोड़ी खूब पसंद आई। दर्शकों को उनकी जोड़ी इतनी पसंद आई कि उनके रिश्ते की खबरें सामने आने लगीं। उनके रिश्ते की खबर सुनकर संजय दत्त काफी परेशान हो गए थे। संजय ने अपनी बायोग्राफी में टीना मुनीम के बारे में खुलासा करते हुए कहा, ‘पूरी दुनिया जानती है कि वह सबको बेवकूफ बनाती है। लेकिन मैंने एक अंधे व्यक्ति की तरह व्यवहार किया और यहां तक ​​कि उसका बचाव भी किया।’

राजेश खन्ना के साथ रिश्ते में आई टीना

संजय दत्त ने अपनी बायोग्राफी में बताया कि जब टीना से मेरा रिश्ता खत्म हुआ तो उसका नाम राजेश खन्ना से जोड़ा जाने लगा। मुझे लगा कि मेरा इस्तेमाल किया गया है और सब मुझ पर हंस रहे हैं। संजय दत्त ने खुलासा किया कि इसके बाद एक्टर ने राजेश खन्ना को पीटने का फैसला किया। उस वक्त काका महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे।

संजय दत्त ने आगे कहा, ‘जब टीना मुनीम मुझे छोड़कर चली गईं तो मुझे नहीं पता कि मेरे साथ क्या हुआ। मैं बस गुस्से में था। मैं ये सब चीजें बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था कि वो मुझे छोड़कर चली गईं। मैंने कसम खा ली थी कि मैं उन्हें (राजेश खन्ना) पीटूंगा।  वो एक कुर्सी पर बैठे थें और मैं महबूब स्टूडियो पहुंच गया। मैंने एक कुर्सी ली और उनके सामने बैठ गया। मैं लगातार उन्हें घूर रहा था। मेरा ऐसा बर्ताव देखकर राजेश खन्ना भी हैरान रह गए थे।’

रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त कुछ नहीं कर पाए और बिना कुछ कहे ही सेट से चले गए। जब ​​संजय के पिता सुनील दत्त को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने संजय को समझाया और राजेश खन्ना से एक्टर की हरकत के लिए माफी भी मांगी।

और पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि सुभाष घई ने शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के साथ काम न करने की खा ली थी कसम 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here