फिल्मों में कई बार डायरेक्टर और एक्टर किसी शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए हद से आगे निकल जाते हैं। कभी-कभी एक शॉट को परफेक्ट करने में सालों लग जाते हैं और कभी-कभी अभिनेताओं को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर जाकर अपनी एक्टिंग स्किल्स का प्रदर्शन करना पड़ता है। ऐसे में कई बार एक्टर्स के लिए सीन को परफेक्ट बनाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ अभिनेता अनिल कपूर के साथ। अपने एक सीन को परफेक्ट करने के लिए अनिल कपूर ने जैकी श्रॉफ से 1, 2, 3, 4 नहीं बल्कि 17 थप्पड़ खाए थे। तो चलिए आपको बताते हैं क्या था यह किस्सा और कौन-सी फिल्म से जुड़ा था।
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म परिंदा (1989) उस साल की सुपरहिट फिल्म थी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आये थे। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया बल्कि नेशनल अवॉर्ड भी हासिल किया। यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी और गानों के मामले में भी इसे काफी पसंद किया गया था।
फिल्म परिंदा से ही अनिल कपूर का थप्पड़ वाला किस्सा भी जुड़ा है जो इन दिनों काफी चर्चा में है। हालांकि, इसके पीछे क्या कारण था और एक सीन के लिए अनिल को इतने थप्पड़ क्यों खाने पड़ें? क्योंकि एक्टिंग के मामले में वह मंझे हुए खिलाड़ी हैं।
‘परिंदा’ का थप्पड़ वाला किस्सा
विदु विनोद चोपड़ा यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं कि उनकी फिल्में बेहतरीन हों। उनकी सबसे हालिया फिल्म, 12वीं फेल, इसका सबसे स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने फिल्म को इतनी अच्छी तरह से बनाया कि सभी ने इसका आनंद लिया। वह 35 साल पुरानी फिल्म परिंदा में उसी स्तर की परफेक्शन हासिल करना चाहते थे, इसलिए एक सीन के लिए अनिल कपूर को लगातार 17 बार थप्पड़ खाने पड़े। इस फिल्म से जुड़ा ये किस्सा जैकी श्रॉफ ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया है। साल 2019 में जब इस फिल्म को 30 साल हुए थे तब उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ये किस्सा बताया था। उन्होंने कहा था, ‘विधु को परफेक्ट शॉट के लिए मैंने अनिल को 17 थप्पड़ मारे थे। मैंने हवा में थप्पड़ नहीं मारा था बल्कि सच में अनिल कपूर को मार रहा था। मुझे ऐसा करना पड़ रहा था जिससे उनका रिएक्शन आए। इस तरह 17वें थप्पड़ में विधु ने कट बोला और वो सीन परफेक्ट बना। बाद में मैंने अनिल से माफी भी मांगी थी।’
‘परिंदा’ 1989 बॉक्स ऑफिस
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिंदा को आप नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज 12 लाख रुपये में बनी उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उस दौर में ये कीमत बहुत ज्यादा थी और इसके लिए एक्टर्स और मेकर्स ने काफी मेहनत की थी।
‘परिंदा’ अवॉर्ड्स
आपको बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा की परिंदा एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन अन्ना (नाना पाटेकर) का किरदार निभाया था, जो काफी शानदार था। नाना पाटेकर को फिल्म परिंदा के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। रेनू सलूजा को बेस्ट एडिटिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। फिल्म परिंदा को भारत की ओर से 1990 के अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा श्रेणी के तहत प्रस्तुत किया गया था, लेकिन फिल्म को नामांकन नहीं मिल सका।