बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार आज फिल्म इंडस्ट्री का भले ही जाना-माना नाम हों, लेकिन अपने शुरुआती दिनों में उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था। कई बार तो उन्हें रातों-रात साइन की गई फिल्म से भी निकाल दिया जाता था और उनकी जगह किसी नए एक्टर को ले लिया जाता था। ऐसा ही कुछ हुआ था साल 1991 में जब अक्षय कुमार को एक ऐसी फिल्म मिली जो उनके एक्टिंग करियर को आसमान पर पहुंचा सकती थी। अक्षय इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी थे और मेकर्स भी पहले ही राजी हो गए थे कि अक्षय ही इस फिल्म में लीड एक्टर होंगे, लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया और उनकी जगह अजय देवगन को ये फिल्म दे दी गई। इस रिजेक्शन के बाद अक्षय कुमार पूरी रात रोए थे, क्योंकि ये फिल्म उनके करियर को शुरू करने के लिए काफी जरूरी थी। चलिए आपको बताते हैं कि अक्षय किस फिल्म से बाहर हुए और किस एक्टर ने उनकी जगह ली।
फूल और कांटे से हुए रिप्लेस
अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में तीन दशक पूरे हो गए हैं। अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में फिल्म ‘सौगंध’ से डेब्यू किया था जो 25 जनवरी 1991 को रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो सौगंध से पहले अक्षय कुमार को फिल्म ‘फूल और कांटे’ ऑफर हुई थी। अक्षय ने इस फिल्म की तैयारी भी कर ली थी, शूटिंग भी शुरू होने वाली थी कि अचानक एक दिन उन्हें फोन आया कि वो शूटिंग पर न आएं। इसके बाद अक्षय की जगह फिल्म में अजय देवगन की एंट्री हुई।
अक्षय ने बताई पूरी कहानी
रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि अजय देवगन की 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ के लिए पहले उनसे संपर्क किया गया था, लेकिन अजय देवगन ने उन्हें रिप्लेस कर दिया। अक्षय कुमार ने कहा, “हम दोनों ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ की थी। हमने इस तरह से शुरुआत की कि हम दोनों एक ही फिल्म के लिए लड़े। हमारी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ थी, जिसमें पहले मैं था, फिर मुझे उसस फिल्म से निकाला गया और अजय को ले लिया गया।”
अक्षय कुमार ने बताया कि कैसे शूटिंग शुरू होने से ठीक एक दिन पहले उन्हें बताया गया कि उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है। उन्हें फोन आया और कहा गया, ‘भाई आप मत आना।’
इसके बाद अक्षय ने ‘सौगंध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उनकी यह फिल्म सफलता हासिल नहीं कर सकी। हालांकि, 1992 में अक्षय ने फिल्म ‘खिलाड़ी’ से बॉलीवुड में सफलता हासिल की।