बॉलीवुड में हर कोई काम करना चाहता है. लोग सोचते हैं कि बॉलीवुड में काम करने के लिए सिर्फ अच्छी शक्ल और एक्टिंग की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए. हालांकि वास्तविकता इससे बिल्कुल विपरीत है. बॉलीवुड में काम करने के लिए आपको एक्टिंग के अलावा भी कई चीजें सीखनी पड़ती है ताकि आप फिल्म में किसी भी स्टंट के दौरान अपने साथ होने वाले किसी भी हादसे से बच सकें. वैसे तो स्टंट करने के लिए स्टंट मैन होते हैं लेकिन कुछ सीन ऐसे होते हैं जिन्हें स्टंट मैन नहीं कर पाते और एक्टर्स को अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक्टर हरीश कुमार के साथ, जो शोबिज की दुनिया से फ़िलहाल गायब हैं. फिल्म के एक सीन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर की जान जाते-जाते बची. इस बात का खुलासा अब 33 साल बाद हुआ है. दरअसल ये क़िस्सा है फ़िल्म ‘प्रेम कैदी’ का. आपको बता दें करिश्मा कपूर ने 33 साल पहले महज 17 साल की उम्र में इसी फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट हरीश कुमार लीड रोल में थे. सालों बाद एक्टर ने शूटिंग के दौरान हुई जानलेवा घटना का किस्सा बताया है.
करिश्मा और हरीश का करियर
17 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली करिश्मा कपूर ने भले ही हरीश कुमार के साथ फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन ये फिल्म उनके लिए किसी लकी चार्म से कम नहीं थी। क्योंकि इस फिल्म के बाद करिश्मा बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन गईं.
एक्टर की बात करें तो 80 और 90 के दशक में वह ‘एक ही फूल’, ‘फर्ज’ और ‘कानून’, ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘आंटी नंबर 1’ समेत कई फिल्मों में नजर आए थे। हालांकि, कुछ समय बाद हरीश कुमार ने शोबिज छोड़ दिया। सालों बाद हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने करिश्मा के साथ अपने शूटिंग के दिनों के कई दिलचस्प किस्से शेयर किए.
करिश्मा कपूर ने ‘प्रेम कैदी’ एक्टर की जान बचाई थी
1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में एक सीन था, जिसमें करिश्मा कपूर हरीश कुमार से स्विमिंग सिखाने की जिद करती नजर आती हैं। हालांकि, करिश्मा को ब्लैक मोनोकिनी में देखने के बाद वह ऐसा करने से झिझकते हैं। इसके बाद करिश्मा पूल के अंदर कूद जाती हैं और डूबने लगती हैं. ये देख हरीश भी पूल में कूद पड़ते हैं और एक्ट्रेस को बचा लेते हैं. हालांकि फिल्म में दिखाया गया ये सीन हकीकत में इसके उलट था.
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में हरीश कुमार ने खुलासा किया, “करिश्मा को बचाने के लिए मैं कूदा लेकिन रियलिटी में करिश्मा ने मुझे बचाया क्योंकि मुझे स्विमिंग नहीं आती थी. सच में मैं थोड़ी देर में ही डूबने लगा, डूब ही गया था और सबको लगा प्रैंक कर रहा है. सचमुच करिश्मा ने पकड़ा, उसको लगा की सच में मैं डूब रहा था, मैंने उनके कपड़े पकड़ लिये थे. एसा था 90 के दशक में.”
फ़िल्म ‘प्रेम कैदी’ स्तर कास्ट
बता दें, फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में हरीश कुमार और करिश्मा कपूर के अलावा दिलीप ताहिल, परेश रावल असरानी और भारत भूषण थे। इस फिल्म को के मुरली मोहन राव ने लिखा और निर्देशित किया था, जो 1990 की तेलुगु फिल्म ‘प्रेम कैदी’ की रीमेक थी। खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान करिश्मा महज 17 साल की थीं, जबकि उनके कोस्टार हरीश एक साल छोटे थे.