क्या चमार एक गाली है? क्या चमार होना कोई अपराध है? क्या चमार होना आपको देहाती होने का सर्टिफिकेट दे देता है? ये सारे सवाल सिर्फ उन लोगों के दिमाग में आ सकते हैं जिन्होंने अपनी जाति के कारण समाज में अपमान का जहर पी रखा है। कहने को तो हम 2024 में जी रहे हैं, हमारे पास आधुनिक तकनीक है, हमारे पास 5G भी है, लेकिन हमारे पास आज के समय की आधुनिक सोच क्यों नहीं है, हम किसी व्यक्ति को उसकी जाति और रंग-रूप देखकर क्यों आंकते हैं। अब आप कहेंगे कि जाति के नाम पर लोगों को अपमानित करने का काम सिर्फ वो लोग कर सकते हैं जिनका इंसानियत से कोई लेना-देना नहीं है और शायद ये वही लोग हैं जो सोचते हैं कि किसी का अपमान करने का लाइसेंस उनके पास है। अगर मैं कहूं कि हम ही ऐसे लोगों को किसी का अपमान करने का लाइसेंस दे रहे हैं, तो आप क्या कहेंगे? दरअसल हाल ही में रैपर नैजी का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चमार जाती को लेकर ऐसे अभद्र शब्द कह रहे हैं जिसे सुन आप भी सोचने को मजबूर हो जाओगे की इन लोगो को बिग बॉस अपने शो में बुला रहा है। और जनता भी ऐसे लोगो को देख रही है और सपोर्ट भी कर रही है।
और पढ़ें: जानिए कैसे रमेश तुकाराम शिंदे बाबा साहेब और किताबों के प्रति उनके जुनून को आगे बढ़ा रहे हैं?
चमार को लेकर नैजी की अभद्र टिप्पणी
कुछ भी कहने से पहले, नेज़ी द्वारा लिखे गए एक गीत की यह पंक्ति सुनिए:
New generation चमार शब्द को गाली की तरह प्रयोग करना कब बंद करेगा ?
नावेद शेख ( उर्फ़ Naezy ) नाम के ये मुम्बई से रैपर है। इसका ये रैप सुनिए कैसे “टुच्चे चमार” कह कर SC/ST का अपमान कर रहा हैं।
एक समुदाय को “टुच्छे चमार” बेकार, गंवार कह रहा है नालायक !pic.twitter.com/wCfXAMZhp0
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) July 6, 2024
कितने पोट्टो को रस्तों पर लाकर मुक्के भी मारे
बम लुक्खे ये आ रहे
आकर हमको समझा रहे
जो खुद तो लाचार है
जो लुच्चे बेकार है
जो टुच्चे चमार है!
जो कुछ नहीं कमा रहे
जो सब कुछ गवा रहे है..
भाई क्या लेवे इनसे राय जो खुद ही गवार है!
जिनकी हर दिन ही छुट्टी है
आँखों पर पेहनी पट्टी हा
कड़वी असलियत तो ये है
इनकी ज़िन्दगी टट्टी है!
नैजी का यह गाना ‘आफत’ है जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है। यह गाना 8 जनवरी 2014 को अपलोड किया गया था। इस गाने में नैजी साफ तौर पर चमार समुदाय के बारे में बहुत कुछ कह रहे हैं। इस गाने को 11 मिलियन लोग देख चुके हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि नैजी ने चमार को लेकर जो रैप इस्तेमाल कर रहे है, उस पर किसी का ध्यान नहीं है। हालांकि, कुछ कमेंट ऐसे भी हैं जिन पर लोग यह मुद्दा उठा रहे हैं कि नैजी किस तरह चमार समुदाय को गाली दे रहे हैं।
अपमान करने का लाइसेंस किसने दिया?
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नैज़ी के रैप की तारीफ़ कर रहे हैं और यह उन्हीं लोगों की वजह से है कि ऐसे गाने लोकप्रिय हैं और वे इन लोगों को दूसरे समुदायों और जातियों के लोगों का अपमान करने का लाइसेंस दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि नैज़ी पर ‘गली बॉय’ नाम से एक फ़िल्म भी बनी है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक झुग्गी-झोपड़ी वाला लड़का अपनी ज़िंदगी की परिस्थितियों से लड़ता है और रैप इंडस्ट्री में अपना नाम कमाता है। चमार जाति के लोग भी यही काम करते हैं, वे भी परिस्थितियों से लड़कर अपना नाम कमाते हैं लेकिन इसके बाद भी लोग उन्हें सम्मान देने में कठिनाई महसूस करते हैं।
क्या होता है चमार?
यदि हम चमार शब्द के अर्थ पर गौर करें तो स्पष्ट है कि चमार का अर्थ एक भारतीय जाति का सदस्य है जिसका परम्परागत जातिगत व्यवसाय चमड़े का काम है। तो फिर एक शाब्दिक अर्थ किसी का अपमान करने का लाइसेंस कैसे बन गया? बेहतर होगा कि हम ऐसे लोगों का समर्थन करने के बजाय सभी लोगों को समान सम्मान दें।
और पढ़ें: Annihilation of Caste: डॉ भीम राव अंबेडकर की इस किताब के महत्व से आप हैं अनजान, यहाँ पढ़ें महत्व