Vikrant Massey Sold His Phone for Trip: बॉलीवुड में आज कई ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की है. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताते हैं जिनके पास कभी खाना तो छोड़ों सोने के लिए भी सिर के ऊपर छत नहीं थी. लेकिन आज ये एक्टर करोड़पति बनकर राज कर रहा है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि विक्रांत मैसी है. विक्रांत मैसी इन दिनों हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में है. इस फिल्म के प्रमोशन इन दोनों एक्टर जमकर कर रहे हैं. इसी दौरान इन्होंने कई राज खोले. तो चलिए आपको इस लेख में उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्सों के बारें में बताते हैं.
फोन बेचकर चुकाया था बिल
टीवी सीरियल से बॉलीवुड फिल्मो तक अपनी पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों गोधरा कांड पर बनीं फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यहां तक कि एक्टर की इस मूवी की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर की. अब इन सबके बीच विक्रांत मैसी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे कर रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में एक चैट शो में रिवील किया कि होटल का बिल चुकाने के लिए उन्होंने अपना फोन तक बेच दिया था.
विक्रांत मैसी ने कर्ली टेल्स शो में ये सब बातें बताईं. एक्टर ने कहा- ‘मैंने बस कमाना शुरू किया था. मैं अपने साथ 5000 रुपये लेकर गए थे. इस ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ वॉल्वो बस से गया था. वो ट्रिप की हम लोगों की आखिरी रात वहां पर थी.’ एक्टर ने आगे कहा कि ‘हम लोगों ने वहां पर 20 रुपये की कोल्ड ड्रिंक ली तो उसे 10-10 रुपये में डिवाइड कर लिया था.इस तरह से मैनेज किया था. लेकिन जब हम लोग चेकऑउट करने गए, तो हम लोगों के पास पैसे खत्म हो गए. होटल का बिल भरना बकाया था. मेरे पास मोबाइल फोन था. तो मैंने उसे बेचकर बिल भरा और मुंबई दोस्तों के साथ वापस जाने के टिकट खरीद लिए थे.’
also read: दुनिया के 5 सबसे महंगे फल: इनकी कीमत सुनकर आप रह जाएंगे दंग .
‘द साबरमती रिपोर्ट‘ बॉक्स ऑफिस हाल
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की बात करें तो ये फिल्म 15 नवंबर रिलीज हुई थी. इसे मिक्स रिस्पांस मिला. फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 80 लाख की कमाई की. हालांकि ये फिल्म ‘कंगुवा’ से काफी पीछे रही. इस फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं. फिल्म का डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है. फिल्म में विक्रांत की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.