अजय देवगन आज बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। उनके पिता वीरू देवगन बॉलीवुड के मशहूर स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर थे। उन्होंने कई बॉलीवुड एक्टर्स के लिए स्टंट कोरियोग्राफ किए हैं। बॉलीवुड में अपने पिता की सफलता को देखकर अजय ने बचपन में ही तय कर लिया था कि वो एक्टर बनेंगे। धीरे-धीरे समय बीतता गया और अजय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी। इसी दौरान एक और नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वाला एक्टर था जो बॉलीवुड में फिल्म पाने के लिए संघर्ष कर रहा था। वो एक्टर थे अक्षय कुमार। अक्षय कुमार आज भले ही सुपरस्टार हों लेकिन उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया था। अपने संघर्ष के दौर में अक्षय की मुलाकात एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन से होती है। और वीरू देवगन अक्षय से इतने इंप्रेस होते हैं कि वो अपने बेटे अजय से कहते हैं कि तुम सुपरस्टार तभी बनोगे जब अक्षय कुमार की तरह फाइट करोगे। इस बात का खुलासा खुद अक्षय ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। चलिए आपको पूरा किस्सा बताते हैं।
अक्षय और अजय दोनों ने ही अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में की थी। आकाश कुमार ने जहां फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी, वहीं अजय देवगन ने फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। लेकिन फिल्मों में आने से पहले अजय के पिता ने उन्हें अक्षय की तरह फाइटिंग स्किल्स सीखने को कहा था।
जुहू बीच पर करते थे एक्शन सिन की प्रैक्टिस
बॉलीवुड में जब अक्षय कुमार ने एंट्री ली थी तब उनकी आर्थिक हालत कुछ खास नहीं थी और न ही उनके पास जिम जाकर एक्सर्साइज़ केआरएन के पैसे थे इसलिए अक्षय हमेस जुहू बीच जाकर ही एक्सर्साइज़ करते और बीच पर ही अपने फिघ्तिंफ स्किलल की प्रैक्टिस करते। और इतिफाक से इसी बीच पर वीरू देवगन भी अपनी टीम के साथ एक्शन सीन की प्रैक्टिस करने आते थे। इसी दौरान अजय देवगन भी उनके साथ आया करते थे। ये सिलसिला कुछ समा तो यूं ही चलता रहा।
वीरू देवगन ने अजय को दी अक्षय को कॉपी करने की सलाह
एक दिन वीरू देवगन की नजर अक्षय कुमार पर पड़ी और उन्होंने देखा कि वह कितने अच्छे से अपने स्टंट कर रहे हैं। अक्षय की पोजीशन और पोस्चर देखकर वीरू देवगन उनसे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने अक्षय कुमार को बुलाया और उनसे स्टंट करने को कहा क्योंकि अक्षय कुमार ऐसे स्टंट रोजाना करते थे इसलिए उन्होंने वीरू देवगन द्वारा दिए गए एक्शन सीन को बड़ी आसानी से कर लिया। यह देखकर वीरू काफी प्रभावित हुए और इस दौरान उन्होंने अपने पास खड़े अपने बेटे अजय देवगन से कहा कि देखो स्टंट ऐसे करते हैं, तुम भी इसी तरह करो और तुम दोनों मिलकर करो। इस दिन के बाद से अक्षय कुमार वीरू देवगन के साथ स्टंट की प्रैक्टिस करने लगे।
और पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ एक गलती की वजह से 10 साल तक रिलीज के लिए अटकी रही