पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की हालत काफी खराब है। जिस उत्साह के साथ पहले दर्शक फिल्में देखने आते थे वो भी ठंडा पड़ गया है जिसकी वजह से फिल्में नहीं चल रही हैं और सबसे ज्यादा नुकसान उन निर्माताओं को उठाना पड़ रहा है जो फिल्में बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं। अब फिल्म की असफलता की वजह से बॉलीवुड के मशहूर निर्माता की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें कर्ज चुकाने के लिए अपना ऑफिस बेचना पड़ा। दरअसल, हम बात कर रहे हैं निर्माता वाशु भगनानी की जिन्होंने 250 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट का सात मंजिला ऑफिस बेच दिया है। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि उन्होंने अपने ऑफिस से 80 फीसदी कर्मचारियों को भी निकाल दिया है।
2021 से बिगड़े पूजा एंटरटेनमेंट के आर्थिक हालात
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पूजा एंटरटेनमेंट की वित्तीय स्थिति 2021 में तब खराब होने लगी जब उनकी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बेल बॉटम’ बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई। इसके बाद ‘मिशन रानीगंज’, ‘गणपत’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की असफलता ने प्रोडक्शन हाउस को और भी रसातल में पहुंचा दिया। इसके बावजूद वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी बिना किसी परेशानी के अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे। लेकिन कई उतार-चढ़ाव देख चुकी पूजा एंटरटेनमेंट को बड़े वित्तीय संकट से उबारने के लिए वाशु भगनानी ने अपना सात मंजिला ऑफिस बेच दिया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इसे कितने पैसों में बेचा गया और किसने खरीदा। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल्डिंग को गिरा दिया जाएगा और इसकी जगह एक लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाया जाएगा।
इस कारण बिगड़े हालात
सूत्रों के अनुसार, वाशु भगनानी ने लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और कार्यालय को जुहू में दो बेडरूम वाले फ्लैट में स्थानांतरित कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी जनवरी 2024 में शुरू हुई जब टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘जगन शक्ति’ दो साल तक फ्लोर पर आने के लिए संघर्ष करती रही और फिर भी बंद हो गई। अप्रैल 2024 में कर्मचारियों की संख्या में और कमी की गई, खासकर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज के बाद।
खबरों की मानें तो ऑफिस बेचने का फैसला तब लिया गया जब पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। करीब 350 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 59.17 करोड़ के कलेक्शन तक ही सीमित रह गई। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की वजह से प्रोडक्शन हाउस को 125-150 करोड़ का नुकसान हुआ।