छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल बालिक वधू में ‘दादी सा’ के किरदार में नजर आई सुरेखा सीकरी अब हमारे बीचे में नहीं रही। 75 साल की उम्र में वो इस दुनिया को अलविदा कह गईं। कार्डियक अरेस्ट के चलते सुरेखा सीकरी का निधन हुआ। भले ही सुरेखा अब हमारे बीच में नहीं हो, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में कभी नहीं मिटने वाली छाप छोड़ी हैं।
दादी सा के किरदार से हुई घर-घर में मशहूर
वैसे तो सुरेखा सीकरी सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव थीं और कई फिल्मों-सीरियल में नजर आ चुकी थीं। लेकिन उनका खुद का मानना था कि बालिका वधू ही वो सीरियल था, जिसके बाद से उनको घर घर में पहचाना जाने लगा। इस सीरियल में उन्होंने कल्याणी देवी उर्फ दादी सा का किरदार निभाया, जो एक सख्त सास थीं। शो में उनकी दमदार एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।
जब करना पड़ा आर्थिक समस्याओं का सामना
बीते कुछ महीनों से ही सुरेखा सीकरी का स्वास्थ्य लगातार खराब होता जा रहा था। साल 2020 के सितंबर उनको ब्रेन स्ट्रोक आया था। वो तब 15 दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहीं। उनके शरीर का बायां हिस्सा पैरालिसिस का शिकार भी हो गया, जिसके बाद चल फिर भी नहीं पा रही थीं। वहीं कोरोना के दौरान उनकी समस्याएं बढ़ गई थीं। काम नहीं होने की वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिर भी सुरेखा सीकरी ने किसी से भी मदद लेने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वो सम्मान के साथ पैसा कमाना चाहती हैं।
मदद लेने से कर दिया था इनकार
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं लोगों के बीच गलत इम्प्रेशन नहीं बनाना चाहती कि किसी से भीख मांग रही हूं। सुरेखा सीकरी ने कहा था कि मुझे चैरिटी की जरूरत नहीं। कुछ लोगों ने मेरी मदद करने करनी की कोशिश की, लेकिन मैंने नहीं लीं। मैं उनकी आभारी हूं कि वो मेरी मदद के लिए आगे आए। आप मुझे काम दीजिए। सम्मान के साथ मैं पैसे कमाना चाहती हूं।
इंटरव्यू में सुरेखा ने कहा था कि उनको कुछ ऑफर मिले रहे हैं, लेकिन वो सभी एड-फिल्मों के हैं। फिलहाल कुछ फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन एड-फिल्मों के ऑफर मेरे लिए काफी नहीं। मुझे और ज्यादा काम करना पड़ेगा क्योंकि मेडिकल बिल के अलावा मेरे अन्य भी कई खर्चे हैं।
काम पर वापस लौटने की थीं इच्छे
लंबे वक्त तक बीमार रहने की वजह से सुरेखा सीकरी अपने काम से दूर हो गई थीं। हालांकि उनकी इच्छा थीं कि वो जल्द स्वस्थ होकर फिर से अपने काम पर लौट सकें। इस पर उन्होंने कहा था कि मैं सभी जरूरी सावधानियों के साथ काम पर जाने के लिए तैयार हूं। ज्यादा वक्त तक मैं घर में नहीं बैठ सकती और अपने परिवार पर बोझ नहीं बन सकती। आपको बता दें कि सुरेखा सीकरी आखिरी बार फिल्म घोस्ट स्टोरीज में नजर आई थीं।