लॉकडाउन की वजह से रामायण का दोबारा से टेलीकास्ट किया जा रहा है. 33 साल पहले जितना इस ऐतिहासिक शो को लोगों ने प्यार दिया था, आज भी उतना ही मिल रहा है. रामायण को छप्पर फाड़ TRP मिल रही है. 19 अप्रैल से दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का आखिरी अध्याय ‘उत्तर रामायण’ टेलीकास्ट किया जा रहा है, जिसमें लव-कुश की कहानी दिखाई गई है.
उत्तर रामायण में जिन दो बच्चों ने लव और कुश का रोल निभाया था, अब वो काफी बड़े हो गए हैं. आइए बताते हैं आपको कि उत्तर रामायण में किन दो बाल कलाकारों ने लव-कुश का रोल निभाया था और अब वो दोनों क्या करते हैं.
स्वप्निल ने निभाया का कुश का किरदार
उत्तर रामायण में कुश का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया है. इस चेहरे से आप अच्छे से वाकिफ होंगे. जब उन्हें रामायण सागर ने इस रोल के लिए कास्ट किया था, तब वो 9 साल के थे. रामायण सागर स्वप्निल को देखकर काफी प्रभावित हो गए थे, उस दौरान उन्हें लगा कि कुश का रोल वहीं निभा सकते है. इस रोल के बाद स्वप्निल की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा.
उत्तर रामायण में कुश का किरदार निभाने के बाद रामानंद सागर ने उन्हें ‘कृष्णा’ में भी कास्ट किया. कृष्णा के रोल ने स्वप्निल को स्टारडम दिला दिया. स्वप्निल ने इसके बाद कुछ सालों का ब्रेक लिया और बड़े होने के बाद ‘कैंपस’ शो में वापसी की. इसके बाद वो कई टीवी सीरियल में नजर आए. इसके अलावा स्वप्निल ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया. अब स्वप्निल मराठी फिल्मों का चर्चित चेहरा बन चुके हैं.
मयूरेश ने चुन लिया अलग रास्ता
वहीं बात अब लव की करते हैं. उत्तर रामायण में लव का किरदार मयूरेश क्षत्रदे ने निभाया था. उत्तर रामायण के बाद वो इस इंडस्ट्री में काम करते हुए नजर नहीं आए. मयूरेश विदेश में रह रहे हैं और वो एक प्राइवेट कम्पनी के सीईओ के पद पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा मयूरेश एक अच्छे राइटर है और वो एक किताब भी लिख चुके हैं.
गौरतलब है कि रामायण के री-टेलीकास्ट को देखकर लोग बहुत खुश है. रामायण की टीआरपी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी ये ऐतिहासिक शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.
कोरोना संकट की वजह से देशभर में लॉकडाउन है. कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही, सभी टीवी सीरियल की शूटिंग पर भी ब्रेक लगा हुआ है. ऐसे में लोगों के मनोरंजन के लिए कई पुराने सीरियल दोबारा टेलीकास्ट किए जा रहे है. रामायण के अलावा महाभारत, चाणक्य और शक्तिमान जैसे सीरियल ने भी टीवी पर वापसी कर ली. वहीं अब रामानंद सागर का ‘कृष्णा’ भी जल्द ही दिखाया जाएगा.