टीवी इंडस्ट्री पर लंबे वक्त से स्टार प्लस का सीरियल अनुपमां हर तरफ छाया हुआ है। अनुपमां घर घर में पसंद किया जा रहा है। TRP चार्ट में तो ये सीरियल राज कर ही रहा है। इसके साथ ही सीरियल ने रुपाली गांगुली के करियर को भी जबरदस्त बूस्ट दे दिया। अनुपमां बनकर रुपाली धूम मचा रही हैं। आइए एक नजर डाल लेते हैं रुपाली गांगुली के अनुपमां बनने के सफर पर…
कोलकाता में पैदा हुई रुपाली
रुपाली गांगुली कोलकाता में पैदा हुईं। 5 अप्रैल 1977 को उनका जन्म हुआ। वो 45 साल की हो चुकी हैं। रुपाली फेमस फिल्म डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं। रुपाली की मां का नाम रजनी गांगुली हैं। उनके भाई विजय गांगुली है। रुपाली एक फिल्मी फैमिली से ही बिलॉग करती हैं। बचपन से ही रुपाली को एक्टिंग और डांस का काफी शौक था।
7 साल में रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम
रुपाली ने कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। जब वो सिर्फ 7 साल की थीं तो रुपाली ने अपने पिता की फिल्म साहिब में काम किया। टीवी इंडस्ट्री में रुपाली ने डेब्यू साल 2000 में किया था। तब उनका ‘सुकन्या’ सीरियल आया। इसके बाद उनका संजीवनी और भाभी सीरियल में नजर आईं।
इसके अलावा रुपाली ने ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘जिंदगी … तेरी मेरी कहानी’ में काम किया है। रुपाली ‘साराभाई vs साराभाई’ में मोनिशा साराभाई के रोल में नजर आईं। उनका ये किरदार काफी ज्यादा पसंद किया गया था। सीरियल के बाद रूपाली के करियर का ग्राफ काफी ऊपर चला गया। अंतरा, काव्यांजलि, कहानी घर घर की, परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी भी रुपाली गांगुली के सीरियल की लिस्ट में शामिल है। लंबे वक्त से रुपाली काफी सीरियल में दिखाई नहीं दी थीं। 7 साल का उन्होंने ब्रेक लिया और फिर अनुपमां से जबरदस्त कमबैक की।
अनुपमां से घर-घर में छाई रुपाली
इसके बाद काफी समय से रूपाली किसी भी टीवी शो में या फिल्म में दिखाई नहीं दे रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। लेकिन 7 साल बाद उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा के साथ फिर से जबरदस्त एंट्री की है। उनके इस वापसी को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
फिल्मों-रिएलिटी शोज में भी आईं नजर
रुपाली कुछ फिल्मों में भी नजर आई हैं। उन्होंने मेरा यार मेरा दुश्मन, अंगारा, दो आंखें बारह हाथ और सत्रंगी पैराशूट जैसी फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही रुपाली ने बिग बॉस 1, खतरों के खिलाड़ी 2, किचन चैंपियन 2 रिएलिटी शोज में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।
बिजनेसमैन अश्विन से की शादी
रुपाली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 8 साल पहले उन्होंने बिजनेसमैन अश्विन वर्मा से शादी की थीं। इससे पहले काफी समय तक रुपाली और अश्विन ने एक दूसरे को डेट भी किया था। इनका एक बेटा हैं, जिसका नाम रुद्रांश है।
टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं रुपाली
आज के वक्त में रुपाली गांगुली के पास करोड़ों की संपत्ति हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुपाली की नेट वर्थ 12 करोड़ के आसपास है। रुपाली इस वक्त टेलीविजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। अनुपमां के हर एपिसोड के लिए वो काफी मोटी फीस चार्ज कर रही हैं। रुपाली के पास कई शानदार कारें हैं। उनके कार कलेक्शन महिंद्रा थार, हौंडा सिटी शामिल हैं। रुपाली मुंबई में अपनी फैमिली के साथ आलीशान घर में रहती हैं।