जानिए कहां है अब रामायण के लव और कुश
रामायण की बात जब भी होती है तब रामानंद सागर द्वारा बनायीं गयी रामायण की यादें ताजा हो जाती है. इस रामायण में जहाँ राम का किरदार अरुण गोविल और सीता को रोल दीपिका चिखलिया ने निभाया था. वहीं आज उन्हें लोग भगवान की तरह पूजते हैं. लेकिन रामायण लव और कुश के बिना अधूरी है. रामायण में राम और सीता के बच्चे बने लव और कुश का किरदार निभाने वाले मयूरेश शितामडे और स्वप्निल जोशी को लोग भूल गये हैं. वो आज कहाँ है इस बात की जानकारी कुछ ही लोगों को है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको ये बताएँगे कि लव और कुश का किरदार निभाने वाले मयूरेश शितामडे और स्वप्निल जोशी आज कहाँ है.
Also Read- बेटे की वजह से शर्मिंदा हुई रूपाली गांगुली, लोगों ने कहा परवरिश में रह गयी कमी.
मयूरेश ने निभाया था लव का किरदार
लव का किरदार निभाने वाले मयूरेश शितामडे अब बड़े हो गये हैं लेकिन उन्होंने ने एक्टिंग छोड़ दी है और अब वो अमेरिका न्यू जर्सी में रहते हैं
मयूरेश एक प्राइवेट कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ हैं। वहीं उन्होंने कई कंपनियों के प्रबंध निदेशक का पद भी संभाला है। मयूरेश एक बेहतरीन लेखक भी हैं। विदेशी लेखकों के साथ उन्होंने ‘स्पाइट एंड डेवलपमेंट’ नामक पुस्तक लिखी है।
42 साल के हो गये रामायण के कुश
वहीं 9 साल की उम्र में कुश का किरदार निभाने वाले स्वप्निल जोशी अब 42 साल के हो गये हैं. स्वप्निल आज टीवी के साथ-साथ मराठी फिल्म उद्योग के अभिनेता हैं।
कुश का किरदार निभाने के बाद 1993 में उन्हें रामानंद सी के शो ‘श्रीकृष्णा’ में छोटे कृष्ण का रोल भी मिला। इसी के साथ स्वप्निल जोशी ने 1997 में मशहूर टीवी शो ‘अमानत’ में इंदर की भूमिका निभाई थी। इसके बाद देश में ‘हिट’ मिलेगी, चांद ‘और’ कहे ‘दिल’ की तरह, कई सुपरहिट ने हिंदी धारावाहिक में भी काम किया धारावाहिक। स्वप्निल ने नाना पाटेकर की फिल्म ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’ में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था।
रामायण के गाने की वजह से मिली लोकप्रियता
रामायण में लव कुश द्वारा एक गाना की पेशकश की गयी थी और इस गाने के बोले थे “हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की” ये गाना लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया. और इस गाने की वजह से इन दोनों को लोकप्रियता भी मिली थी.