बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा और सफल सीजन आखिरकार खत्म हो गया. सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्रॉफी जीतकर बिग बॉस 13 के खिताब को अपने नाम कर लिया. फाइनल में आसिम रियाज को मात देकर सिद्धार्थ सबसे सफल सीजन के विनर बने. भले ही सिद्धार्थ ने शो के टाइटल को अपने नाम कर लिया हो, लेकिन अगर कमाई के मामले में देखें तो कोई और कंटेस्टेंट उनसे आगे निकल गया.
ये कंटस्टेंट कई और नहीं टीवी का पॉपुलर चेहरा रश्मि देसाई है. जी हां, रश्मि देसाई बिग बॉस सीजन 13 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट बनीं है. रश्मि देसाई के अलावा बिग बॉस के सीजन में कई और भी ऐसे कंटेस्टेंट रहे है, जो भले ही शो के विजेता नहीं बन पाए है लेकिन उन्होनें कमाई के मामले में विनर को भी पीछे छोड़ दिया. आज हम आपको इन्ही कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं…
रश्मि ने सिद्धार्थ को छोड़ा पीछे
शुरूआत हाल ही में खत्म हुए बिग बॉस सीजन 13 से करते हैं. जैसा हमने आपको बताया कि शो के विनर भले ही सिद्धार्थ शुक्ला बने हो लेकिन रश्मि देसाई उनसे कमाई के मामले में आगे निकलीं है. जहां सिद्धार्थ शुक्ला को शो में रहने के लिए 2.10 करोड़ रुपये दिए गए, तो वहीं रश्मि को पूरे सीजन में उनसे ज्यादा 2.50 करोड़ मिले.
श्रीसंत ने की थी ज्यादा कमाई
बात अब हम बिग बॉस सीजन 12 की करते हैं. इस सीजन की विजेता दीपिका कक्कड़ बनी थी. लेकिन इस सीजन में उन्हें कमाई के मामले में श्रीसंत ने पछाड़ दिया था. बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनरअप रहे श्रीसंत को एक हफ्ते के लिए 50 लाख रुपये मिले थे, जबकि दीपिका को 15 लाख रुपये दिए गए थे.
हिना को मिली शिल्पा से ज्यादा रकम
बिग बॉस का सीजन 11 भी काफी पॉपुलर रहा था. इस सीजन में शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. लेकिन हिना ने सीजन 11 की विनर को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था. हिना खान को पूरे सीजन के लिए मेकर्स ने 1.25 करोड़ रुपये दिए थे, जबकि शिल्पा को इसके मुकाबले काफी कम रकम मिली थी. शिल्पा शिंदे को सीजन-11 में एक हफ्ते के सिर्फ 6 लाख रुपये ही मिले थे.
बानी जे और राहुल देव को मिले ज्यादा पैसे
सीजन-10 के खिताब को मनवीर गुर्जर ने जीता था. लेकिन कॉमनर होने की वजह से मनवीर को घर में रहने के लिए बहुत कम पैसे मिले थे. वहीं उनके मुकाबले इस सीजन में फाइलिस्ट बानी जे और राहुल देव को ज्यादा रकम मिली थी. बिग बॉस-10 में राहुल देव को पूरे सीजन के लिए 2 करोड़ रुपये तो वहीं बानी जे को 1.55 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली थी, जो विनर मनवीर से कई ज्यादा थी.
रिमी सेन ने की प्रिंस से ज्यादा कमाई
बिग बॉस सीजन 9 में रिमी सेन कंटेस्टेंट बनकर आईं थी. माना जा रहा था कि रिमी बिग बॉस के घर में तूफान मचा सकती है, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. फिर भी रिमी को सीजन 9 में काफी तगड़ी रकम मिली थी, जो शो के विजेता प्रिंस नरूला से कई ज्यादा थी. रिमी को बिग बॉस सीजन 9 में घर में रहने के लिए 2 करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि प्रिंस को एक हफ्ते के लिए सिर्फ 10 लाख रुपये ही मिला करते थे.
करिश्मा तन्ना ने गौतम को पछाड़ा
सीजन-8 भी बिग बॉस के फेमस सीजन में से एक रहा. गौतम गुलाटी ने बिग बॉस सीजन 8 में जीत हासिल की थी. भले ही सीजन के विनर गौतम बने थे, लेकिन करिश्मा तन्ना ने उस सीजन में उनसे ज्यादा पैसे कमाए. जहां गौतम को एक हफ्ते घर में रहने के लिए 8 लाख रुपये दिए जाते थे, तो वहीं करिश्मा को 10 लाख रुपये मिले थे.
तनीषा निकलीं आगे
बिग बॉस सीजन-7 की विनर गौहर खान रही थी. लेकिन इस सीजन में उनसे ज्यादा पैसे तनीषा को मिले थे. तनीषा को एक हफ्ते घर में रहने के 9.5 लाख रुपये मिलते थे, तो वहीं गौहर को 6 लाख रुपये दिए जाते थे.
उर्वशी से ज्यादा सिद्धू ने की कमाई
इसके अलावा बिग बॉस सीजन 6 में पूर्व क्रिकेटर और पॉलिटिशियन नवजोत सिंह सिद्धू ने विनर से ज्यादा पैसे लिए. सीजन 6 की विजेता उर्वशी ढोलकिया को एक हफ्ते के 2.5 मिला करते थे, जबकि सिद्धू हर हफ्ते 6 लाख की रकम लिया करते थे.
श्वेता ने ज्यादा इन दोनों ने की कमाई
बिग बॉस सीजन 4 की विजेता श्वेता तिवारी बनी थी. इस सीजन में कमाई के मामले में पामेला और खली उनसे कई ज्यादा आगे निकल गई. हॉलीवुड स्टार पामेला बिग बॉस सीजन 4 में सिर्फ तीन दिन तक ही टिकी थी, लेकिन इस दौरान उन्हें 2.5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मिली थी. वहीं इसके अलावा खली भी कमाई के मामले में श्वेता तिवारी से आगे थे. खली को एक हफ्ते घर में रहने के लिए 50 लाख रुपये मिला करते थे, जबकि श्वेता को एक हफ्ते के लिए सिर्फ 2.5 ही मिलते थे.