छोटे पर्दे का मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल इन दिनों काफी विवादों में घिरा हुआ है। हाल ही में शो के गेस्ट बनकर आए थे किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार। जिसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल शो को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया। अमित कुमार शो में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड के लिए आए थे। इस एपिसोड को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, वहीं अमित कुमार ने भी यही कहा कि उन्हें एपिसोड पसंद नहीं आया। उन्होंने कंटेस्टेंट की तारीफ केवल इसलिए की क्योंकि उसने ऐसा करने को कहा गया था।
अमित कुमार के बयान से शुरू हुआ विवाद
अमित कुमार के इस बयान पर रिएलिटी शो की सच्चाई को लेकर बहस छिड़ गई। सोशल मीडिया पर लोग शो को जमकर ट्रोल करने लगे और कहने लगे कि रिएलिटी शो में रियल नहीं दिखाया जाता, यहां सबकुछ स्क्रिप्टिड होता है। इंडियन आइडल पर छिड़े विवाद को लेकर होस्ट आदित्य नारायण ने शो का बचाव करने की भी कोशिश की।
अब अभिजीत सावंत ने रखी अपनी राय
अब इंडियन आइडल को लेकर छिड़ी बहस के बीच इस रिएलिटी शो के पहले विजेता और मशहूर सिंगर अभिजीत सावंत भी आगे आए हैं। उन्होंने इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई बड़ी बातें बोलीं। एक इंटरव्यू में अभिजीत सावंत ने कहा कि रिएलिटी शो में टैलेंट से ज्यादा ध्यान गरीबी पर दिया जाता है।
उन्होंने कहा- “आजकल मेकर्स टैलेंट से ज्यादा इस बात पर ध्यान देते हैं कि कंटेस्टेंट कितना गरीब हैं। वो बूट पॉलिश कर पाता हैं या नहीं। उसकी कहानी कितनी दुखभरी है।” बता दें कि इंडियन आइडस के पिछले सीजन के विजेता सनी हिंदुस्तानी बने थे। सनी ने अपने पिता को 13 साल की उम्र में खो दिया था। इसके बाद अपने परिवार को चलाने के लिए उन्होंने बूट पॉलिश का काम शुरू कर दिया। बूट पॉलिश का काम करने से इंडियन आइडल का विनर बनने तक की सनी की कहानी काफी सुर्खियों में भी आई थीं।
अभिजीत ने आगे इसको लेकर अपनी राय देते हुए कहा- “अगर आप रिजनल रिएलिटी शोज देखेंगे, तो उनमें शायद ही दर्शक ये जानते होंगे कि कंटेस्टेंट का बैकग्राउंड क्या है? वहां पर केवल सिंगिंग पर ही फोकस किया जाता है। लेकिन हिंदी रिएलिटी शो में कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानियों को ज्यादा भुनाने की कोशिश होती है।”
लव एंगल दिखाने पर ये बोले अभिजीत
आगे अभिजीत सावंत ने रिएलिटी शो में जो लव एंगल दिखाया जाने लगा है, उस पर भी प्रतिक्रिया दी। अभिजीत ने कहा- “अब शो में लव इंट्रेस्ट वाली बातें परोसी जा रही हैं। ये कंटेस्टेंट पर निर्भरत करता है कि वो अपनी पर्सनल चीजों को पब्लिक के सामने लाने में कितना सहज महसूस करता है।” बता दें कि इंडियन आइडल के इस सीजन अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन के बीच जमकर लव एंगल दिखाया जा रहा है। वहीं पिछले सीजन में होस्ट आदित्य नारायण और सिंगर नेहा कक्कड़ की फेक शादी का ड्रामा दिखाया था, जिसने खूब सुर्खियां भी बटोरीं।
‘लोगों को मसाला पसंद’
इसके अलावा अभिजीत ने शो में दिखाए जाने वाले शॉक्ड ग्राफिक्स पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया- “मैं अपनी परफॉर्मेंस के दौरान एक बार लिरिक्स भूल गया। तब जजों ने मिलकर ये फैसला लिया कि वो मुझे गाने का एक और मौका देंगे। अगर ऐसा आज के वक्त में हो तो मैं गारंटी से कहूंगा कि इसे टीवी स्टाइल में बिजली कौंध रही हो जैसे कई शॉक्ड इफेक्ट के साथ दिखाया जाएगा। हालांकि इसके लिए अकेले मेकर्स नहीं, पब्लिक भी जिम्मेदार है। हिंदी भाषा वाली पब्लिक को मसाला चाहिए होता है।”
किशोर कुमार वाले एपिसोड को लेकर जो विवाद छिड़ा है, उस पर अभिजीत ने कहा- “किशोर कुमार जैसे लेजेंडरी सिंगर की तुलना किसी के साथ भी करना गलत है। हर किसी का स्टाइल अलग होता है। एक सिंगर होने के नाते हम उनको अपनी तरीके से ट्रिब्यूट दे सकते हैं।”
कोरोना की वजह से मुश्किलों में अभिजीत का करियर
बता दें कि अभिजीत सावंत सिंगिंग के साथ कुछ फिल्मों में एक्टिंग करते हुए भी नजर आ चुके हैं। लेकिन बीते 5 सालों से कोई भी गाना नहीं गाया। वो अभी भी खाली हैं। कोरोना की वजह से परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, उनका कहना है कि वो पहले स्टेज शोज करके अपने कमाई कर लिया करते थे, लेकिन कोरोना के चलते वो भी छीन गया। इसकी वजह से वो काफी परेशान हैं। अभिजीत बताते हैं कि कई लोग उन्हें सिंगिंग छोड़कर बिजनेस करने की भी सलाह देते हैं, लेकिन वो इस प्रोफेशन को नहीं छोड़ सकते।