मशहूर टीवी एक्टर और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक हुए निधन ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। सिद्धार्थ के परिवार, दोस्तों और तमाम फैंस के लिए ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि वो हमारे बीच नहीं रहे।
सिद्धार्थ एक आउटसाइडर थे। उनका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं था। अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर उन्होंने टीवी इंड्रस्टी में एक अलग पहचान बना ली थीं। बिग बॉस 13 में आने के बाद उनकी पॉपुरैलिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ था। इन दिनों सिद्धार्थ का करियर बुलंदियों को छू रहा था। बताया जा रहा है कि वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा आगे आने वाले समय में बनने वाले थे।
अधूरे रह गए होंगे सिद्धार्थ के कई सपने
एक ओर जहां सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक दुनिया छोड़कर जाने से कई लोगों को गहरा धक्का लगा। तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ ने भी ऐसे कई सपने देखे होंगे, जिनको वो अधूरा छोड़ गए। ऐसा ही एक अपनी ख्वाहिश के बारे में सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया था, जो अब कभी पूरी नहीं हो सकती।
ये ख्वाहिश नहीं हो सकी पूरी
दरअसल, सिद्धार्थ ने इंडिया फोर्म पोर्टल ने बात करते हुए पूछा गया कि लाइफ में ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे वो जरूर एक्सपीरियंस करना चाहेंगे। तो सिद्धार्थ ने इस पर जवाब दिया था कि वो पिता बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा था बच्चे का बाप बनने का एक्सपीरियंस करना चाहता हूं। वो अपने बच्चे को गोद में लेना चाहते थे।
सिद्धार्थ ने इसके बारे में बात बिग बॉस 14 के दौरान हिना खान और गौहर खान से भी की थीं, जब ये तीनों शो का हिस्सा बने थे। सिद्धार्थ ने कहा था कि मैं बाप बनना चाहता हूं और मुझे पता है मैं बेस्ट फादर बनूंगा।
अपने पिता को सुपरहीरो मानते थे सिद्धार्थ
साथ ही सिद्धार्थ ने इस दौरान बात करते हुए अपने पिता के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था कि वो अपने पिता को एक सुपरहीरो की तरह देखते थे। उनके पापा ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए गंभीर बीमारी से 7 सालों तक जंग लड़ी थी।
सिद्धार्थ का निधन गुरुवार 2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से हुआ। उन्हें एक रात पहले लगातार बेचैनी की शिकायत हो रही थीं और इसी दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और वो बच नहीं सके। अस्पताल ले जाने से पहले ही सिद्धार्थ की मौत हो चुकी थीं। 3 सितंबर शुक्रवार को सिद्धार्थ का ओशिवारा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धार्थ की मां, उनके परिवारवालों, दोस्तों और चाहने वालों ने उन्हें नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी।