'दो जिस्म, एक जान' की तरह थे SIDNAAZ, अब Sidharth Shukla के जाने के बाद कैसे खुद को संभालेगी शहनाज?

'दो जिस्म, एक जान' की तरह थे SIDNAAZ, अब Sidharth Shukla के जाने के बाद कैसे खुद को संभालेगी शहनाज?

बिग बॉस 13 का जब भी जिक्र होता है, सबसे पहले सिडनाज का नाम जुबां पर आता है। अगर आपने बिग बॉस का 13वां सीजन नहीं देखा होगा फिर भी आप सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बारे में तो जानते ही होंगे। क्योंकि बिग बॉस 13 खत्म हुए भले एक-डेढ़ साल का वक्त हो गया हो, लेकिन ये दो नाम फिर भी आए-दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं। ट्विटर पर रोजाना ही इनसे जुड़े ट्रेंड देखने को मिल जाते हैं। सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस ने उन्हें ‘सिडनाज’ के नाम से भी बुलाते हैं। सिडनाज के फैंस दोनों ही स्टार की हर हरकत पर नजर रखते थे। अगर दोनों साथ में कहीं पर साथ दिख भी जाते थे, तो उनकी तस्वीरें हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा जाती थीं। 

सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

लेकिन सिडनाज की ये जोड़ी अब हमेशा के लिए टूट गई है। गुरुवार को एक बेहद ही दिल दुखा देने वाली खबर सामने आई। मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक निधन हो गया। हार्ट अटैक की वजह से वो इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ गए। 40 साल की छोटी सी उम्र में उनके निधन की खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया है। 

सिद्धार्थ के परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं। इसके अलावा अगर सिद्धार्थ के सबसे नजदीक किसी को माना जाता था, तो वो शहनाज गिल ही थीं।  

बिग बॉस में सिडनाज की दोस्ती और फिर…

सिद्धार्थ और शहनाज की मुलाकात बिग बॉस 13 के दौरान ही हुई थी। पंजाबी गर्ल शहनाज गिल शो में हैडसंम हंक सिद्धार्थ शुक्ला से मिली थीं। इस दौरान दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत तो दोस्ती से हुई थी, लेकिन जैसे जैसे दोनों एक ही घर में रहने लगे, वक्त बिताने, तो ये रिश्ता दोस्ती से कई ज्यादा गहरा हो गया। 

धीरे धीरे लोग भी इस जोड़ी के दिवाने होने लगे। सिद्धार्थ शहनाज की मस्तियां, उनका लड़ना, लोगों को खूब पंसद आने लगा। और इसके साथ ही  सिडनाज हर जगह छाने लगे। इसके बाद तो मानें सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे के बिना अधूरे ही लगते थे। दोनों को तो शो में ‘दो जिस्म एक जान’ तक कहा जाने लगा था। शो भले ही सिद्धार्थ शुक्ला जीते हो, लेकिन शहनाज भी इस दौरान उतनी ही खुश थी, जितने सिद्धार्थ शुक्ला। दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप की बात को नकारते हो, लेकिन उनके तमाम चाहने वालों को ये दिख ही जाता था कि ये रिश्ता दोस्ती से कुछ ज्यादा है। 

बिग बॉस 13 से सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और सिडनाज की जोड़ी ने एक अलग ही पॉपुलैरिटी हासिल कर ली। जो बिग बॉस में कोई ना कर सका। 

शो खत्म होने के बाद भी साथ रहे सिडनाज

ऐसा नहीं था कि बिग बॉस 13 खत्म हो गया, तो इन दोनों के रास्ते भी अलग हो गए। सिद्धार्थ-शहनाज ने अपने दोस्ती पहले की तरह की बरकार रखी। वो कई बार एक साथ नजर आए। दोनों ने साथ में कुछ गाने किए। कुछ दिन पहले ही सिडनाज बिग बॉस OTT और कलर्स टीवी के रिएलिटी शो डांस दिवाने में भी साथ में नजर आए थे। यहां भी दोनों के बीच वहीं बॉन्डिंग फैंस को देखने को मिली, जो बिग बॉस 13 में दिखती थी।  

अकेली रह गई शहनाज

सिद्धार्थ और शहनाज के बीच का रिश्ता काफी गहरा था। शहनाज अक्सर ही ये कहती नजर आई है कि सिद्धार्थ उनकी फैमिली हैं। ऐसे में अब जब शहनाज को सिद्धार्थ के यूं अचानक दुनिया से चले जाने की खबर मिली होगीं, तो उनके लिए इस पर यकीन करना उतना ही मुश्किल होगा, जितना उनके परिवार और तमाम चाहने वालों के लिए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here