बिग बॉस 13 के विजेता और मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है। Tall, हैडसंम, दिखने में एकदम फिट और उम्र केवल 40 साल… ऐसे में किसी की मौत हार्ट अटैक से होगी, तो जाहिर सी बात है हैरानी तो होगी ही। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद कम उम्र में हार्ट अटैक को लेकर एक बहस छिड़ गई है।
हार्ट अटैक की क्या रही वजह?
बीते एक दशक में ये देखने को मिला कि युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ रहे हैं। अब कम उम्र में ही लोग इसका शिकार हो जाते हैं। सिद्धार्थ की मौत पर तमाम डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। कुछ डॉक्टर्स का मानना है कि सिद्धार्थ ने अपनी फिजिकल फिटनेस बनाने पर ध्यान दिया। वो बॉडी बनाने पर फोकस कर रहे थे। ज्यादा वर्कआउट करने की वजह से उन्होंने अपनी एनर्जी को खो दिया। साथ ही सिद्धार्थ के कुछ दोस्तों के अनुसार उनका स्लीपिंग पैटर्न भी ठीक नहीं था।
हार्ट अटैक की कई वजह होती है, जिसमें हमारी अनियमित जीवन शैली शामिल है। फास्ट फूड का ज्यादा सेवन करना, हैवी स्मोकिंग, नशीली दवाओं या फिर Steroid का अधिक सेवन दिल को नुकसान पहुंचाता है।
हैवी स्मोकिंग की भी थी लत
सिद्धार्थ के फैंस को उनके बारे में ये अच्छे से मालूम होंगे कि वो बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते थे। एक्सपर्ट्स की मानें तो हैवी एक्सरसाइज और स्मोकिंग की वजह से ब्लड क्लॉट्स तेजी से बनते है। ऐसे में ब्लॉकेज होने के चांस होते है। आर्टरी का अचानक और पूरी तरह से ब्लॉक होना हार्ट अटैक को बुलावा देता है।
सिद्धार्थ खुद भी हैवी स्मोकिंग की अपनी लत के बारे में कई बार बात कर चुके थे। बिग बॉस 13 के एक एपिसोड में जब सिद्धार्थ शेफाली जरीवाला और विशाल आदित्य सिंह के साथ बैठे थे, तो उन्होंने इसके बारे में बात की थी।
Lung Cleaning कराना चाहते थे वो
सिद्धार्थ ने कहा था कि वो शो के बाहर आने के बाद सबसे पहले Lung Cleaning कराने चाहते हैं, क्योंकि इसकी बहुत जरूरत है। सिद्धार्थ ने कहा था- ‘जब मैं इस घर से जाऊंगा शो खत्म करके, तो सीधा Lung Cleaning के लिए जाऊंगा।’ जिसके बाद विशाल उनसे पूछते हैं, ये मुंबई में है क्या? तो शेफाली कहती हैं कि ढूंढने पर मिल तो जाएगा, लेकिन लंदन में बहुत अच्छा होता है वो। इसके बाद विशाल भी अपनी स्मोकिंग की आदत के बारे में बात करते हैं।
फिर सिद्धार्थ कहते हैं कि मुझे सच में काफी जरूरत है Lung Cleaning की, क्योंकि मैं काफी टाइम से स्मोक कर रहा हूं और यहां पर तो कुछ ज्यादा ही कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे उसकी जरूरत है। मैं जब जाऊंगा ना तो डार्क कार्बन वगैरह सब निकाल देंगे। इसका लंग्स ट्रांसप्लेंट भी होता है, लेकिन वो कटा फटा होता है, इसलिए मेरे लिए यही ठीक है।’
इसके अलावा शहनाज से भी सिद्धार्थ ने कहा था कि स्मोकिंग उनके शरीर को काफी नुकसान पहुंच रही है। साथ ही जब उनकी मां बिग बॉस में आई थीं, तो उन्होंने सिद्धार्थ को स्मोकिंग कम करने को कहा था। हालांकि जब सिद्धार्थ बिग बॉस 14 में आए थे, तब उन्होंने बताया था कि वो सिगेरट काफी कम कर चुके हैं।