35 साल बाद भी अरुण गोविल ही है श्रीराम
रामानंद (ramanand sagar) सागर की रामायण (Ramayana) में भगवान श्रीराम (Sriram) का रोल प्ले करने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) का एक विडियो सामने आया है. जिसमे एक महिला एअरपोर्ट पर उन्हें दंडवत प्रणाम करते हुए नजर आ रही है. वहीं महिला द्वारा किए इस सम्मान से पता चलता है कि आज भी उनके चाहने वालों की नजर में वहीं श्रीराम हैं.
एयरपोर्ट पर एक महिला ने श्रीराम को दंडवत प्रणाम
दरअसल, राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) शांभाजी नगर की रामलीला में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। वहीं वो जैसे ही एयरपोर्ट (Airport) से बाहर निकले तो उनके चाहने वालों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसी बीच अरुण गोविल जैसे ही आगे बढे. तब एक महिला उनके स्वागत में एक महिला भगवा रंग की साड़ी पहनकर आई थीं और इस महिला ने उन्हें दंडवत प्रणाम किया. वहीं ये महिला भगवा रंग का गमछा भी लाई थीं जिसे अरुण ने वापस उन्हें ही पहला दिया।
IAS सुमिता मिश्रा ने भी शेयर किया विडियो
IAS सुमिता मिश्रा ने अरुण गोविल का ये वीडियो शेयर किया है जिसमें खुद ही अपना ट्रैवलर बैग लेकर आ रहे अरुण गोविल का उनके फैंस स्वागत कर रहे हैं। सुमिता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आपकी छवि क्या है औरों के हृदय में उससे ही आपकी महानता है।’ इसी के साथ IAS सुमिता ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘रामायण टीवी धारावाहिक को 35 वर्ष हो गए पर राम का चरित्र निभाने वाले अरुण गोविल आज भी सबके लिए प्रभु श्रीराम ही हैं। भावुक कर देने वाला क्षण।’
अरुण गोविल ने भी शेयर किया विडियो
इस वीडियो को अरुण गोविल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रीट्वीट किया है। वहीं इस वीडियो में महिला को अरुण गोविल से मिलकर भावुक होते देखा जा सकता है।
आपको बता दें, 90 के दशक में जब टीवी पर रामानंद सागर की ‘रामायण’ का प्रसारण हुआ तो घर-घर में इसे लोगों के मन में राम और सीता के रूप में अरुण गोविल (arun govil) और दीपिका चिखलिया (dipika chikhlia)की छवि बन गयी थी. वहीं उनकों लोग राम और सीता के रूप में ही देखते हैं साथ ही उनके पैरों में गिरकर उनका आशीर्वाद लेने लगते हैं।