Bigg Boss 17: छोटे परदे पर सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 शुरू हो गया है. जहाँ रविवार को ग्रैंड प्रीमियर के दौरन 17 कंटेस्टेंट ने इस शो में एंट्री की और बिग बॉस के घर में कैद हो गये तो वहीं बिग बॉस के घर में कैद होने के लिए इन कंटेस्टेंट ने मोटी रकम वसूली है. इसी के साथ बिग बॉस शो को होस्ट करने के लिए सलमान खान ने भी करोड़ो रूपये चार्ज किए हैं .
Also Read- बिग बॉस के घर में कैद हुए ये 17 कंटेस्टेंट्स, देखें लिस्ट.
शो से 200 करोड़ रुपये की कमाई करेंगे सलमान खान
जानकारी के अनुसार, जहाँ सलमान खान के बिग बॉस के पुराने सीजन को होस्ट करने की फीस लाख से करोड़ के बीच थी तो वहीं इस बार ये आकंडा 10 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है. सलमान खान हर हफ्ते बिग बॉस वीकेंड का वार होस्ट करते हैं. वहीं इस बार का वीकेंड का वार होस्ट करने के लिए सलमान खान ने हर हफ्ते 12 करोड़ रुपये की फीस ली है यानि कि सलमान खान हफ्ते में 2 बार एक एपिसोड करने के 6 करोड़ रुपये कमाएंगे. शो अगर चार महीने तक चलता है, तो फिर सलमान खान पूरे सीजन के लिए 200 करोड़ रुपये की कमाई करेंगे.
💓💓💓
Just like Salman, we are also very excited. What about you? 😍Dekhiye #BiggBoss17, 15th Aaj se, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9PM sirf #Colors aur @JioCinema par.#BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/prkDvIgdOR
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 15, 2023
बिग बॉस के शो 14 साल से जुड़े हैं सलमान खान
सलमान खान बिग बॉस के शो से 14 साल से जुड़े हुए हैं और अब वे शो का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. जहाँ उन्होंने होस्ट के रूप में बिग बॉस की जर्नी 2010 में शुरू की थी तो वहीं अभी तक तक वो इस शो से जुड़े हुए हैं और इस शो को होस्ट कर रहे हैं.
Contestants honge aise jo udaa denge aapke hosh. Ho jaaiye ready for Bigg Boss' mind-blowing episode. ❤🔥
Dekhiye #BiggBoss17, Aaj se, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9PM sirf #Colors aur @jiocinema par. #BB17 #BiggBoss @BeingSalmanKhan @HyundaiIndia @DaburIndia… pic.twitter.com/Ptf3MinwCv
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 15, 2023
हर साल होती है सलमान खान की फीस में बढ़ोतरी
सलमान खान से सबसे पहले बिग बॉस का चौथा सीजन होस्ट किया था और इस समय उन्हें 2 करोड़ से आस-पास फीस ली थी. वहीं इसके बाद बाद हर साल उनकी फीस बढ़ोतरी होती गयी और इस बार बिग बॉस के सीजन 17 का शो होस्ट करने के लिए वो 12 करोड़ रूपये ले रहे हैं. वहीं इस समय सलमान खान भारत में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले टीवी होस्टों में से एक हैं,
सिंगल वर्सेस कपल्स है इस बार के शो की थीम
आपको बता दें, इस बार की बिग बॉस की थीम बेहद खास है और ये थीमे दिल दिमाग और दम की है. इस शो का प्रोमो 15 सितंबर को कलर्स चैनल ने रिलीज किया था. प्रोमो के वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर आप सब रह जाएंगे दंग. बिग बॉस 17 बहुत जल्दी आ रहा है. वो भी सिर्फ कलर्स चैनल पर. वहीं सीजन 17 की थीम की बात करें तो ये सिंगल वर्सेस कपल्स बताई जा रही है.