कभी कभी जिंदगी हमें ऐसे दो राहे पर आकर खड़ा कर देती है कि समझ नहीं आता उस पर खुश हों या दुखी. हमें उस पल में ख़ुशी भी मिलती है लेकिन हमें ये भी पता होता है कि वो ख़ुशी हमारे लिए नुकसानदेह भी है. रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति आ गई थी. जी हां, रामायण में लक्ष्मण का रोल इतना लोकप्रिय हो गया था कि सुनील पर देश की महिलाओं का प्यार बरस पड़ा था. ये बात तो ठीक है लेकिन इस प्यार ने सुनील के लिए इतनी मुसीबतें बढ़ा दीं कि उन्हें थाने के चक्कर तक लगाने पड़ गए थे.
सुनील पर फ़िदा थी लड़कियां
एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए सुनील ने इस पूरे वाकये का बखान किया. उन्होंने बताया कि 80 के दशक में सुनील की पर्सनालिटी और व्यक्तित्व के चलते उन पर लाखों लड़कियां फ़िदा थीं. सुनील भी इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहते थे कि लक्ष्मण का किरदार तो रोमांटिक भी नहीं है, फिर आखिर ऐसी क्या बात है कि लड़कियां उनकी ओर खिंची चली आती थीं. इस बारे में उन्होंने रामानंद सागर को भी बताया था.
एक लेटर ने पैदा कर दिया था डर !
सुनील ने बताया कि उस समय फैंस काफी संख्या में उन्हें ख़त भेजते थे. जिसमें से कई लेटर्स काफी अजीब होते थे. उनको काफी रोमांटिक लेटर्स भी मिले हैं. लेकिन एक बार ऐसा लेटर आया जिससे सुनील काफी डर गए थे. उस लेटर में दरअसल लिखा था कि अगर आपने हमसे शादी नहीं की तो हम कुएं में कूदकर अपनी जान दे देंगे. इस लेटर के पढ़ते ही सुनील काफी डर गए. वो इस मामले की सूचना देने सीधे पुलिस थाने पहुंचे. वो नहीं चाहते थे कि कुछ उल्टा सीधा होने पर उन्हें इस बात का जिम्मेदार ठहराया जाए.
खुद को लकी मानते हैं सुनील
हालांकि सुनील ने ये भी बताया कि वो बहुत खुश हैं कि उन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिलता है. उन्होंने कहा, ‘आजकल के एक्टर्स तो काफी फिट और हैंडसम है और उन सबके के बीच मुझे सोशल मीडिया पर फिर से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. सच में मैं बहुत लकी हूं और ये अटेंशन एक मेल एक्टर के रूप में मिलता है तो बहुत खुशी की बात होती है. क्यूंकि आजकल या हमेशा से ही ये अटेंशन पाने के लिए लोग क्या-क्या करते हैं.’