ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अक्सर ही ऐसा कुछ ना कुछ करती रहती हैं, जिसकी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। बिग बॉस 14 में आने के बाद राखी की पॉपुलैरिटी में एक बार फिर से इजाफा होता हुआ देखने को मिल रहा है। वो जहां भी जाती हैं, पैपराजी उनके पीछे आ ही जाते हैं।
राखी के पास आकर मांगी मदद
हाल ही में भी ऐसा ही कुछ हुआ। जब राखी बिग बॉस OTT की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद के साथ दिखीं, तो पैपराजी ने उनको रोक लिया। इस दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसको देखकर हर कोई हैरान हो गया। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब राखी और उर्फी रुके हुए थे, तो एक शख्स उनके पास आया और मदद की गुहार लगाने लगा। शख्स ने कहा कि वो इस कदर परेशान है कि आत्महत्या करने तक की सोच रहा है।
ये बात सुनकर उस व्यक्ति के साथ राखी सावंत ने जिस तरह से बर्ताव किया, वो लोगों का दिल जीत रहा है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसके देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
कुछ यूं किया राखी ने सिचुएशन को हैंडल
वीडियो में देखने मिल रहा है कि जब राखी और उर्फी फोटो के लिए पोज दे रही होती हैं, तो एक दिव्यांग शख्स उनके पास आता है। वो बताता है कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं और उसे मदद की जरूरत है। इसके अलावा शख्स राकी को ये भी बताता है कि वो सुसाइड करना चाहता है।
तब राखी उनसे पूछती हैं कि ऐसा करने की वजह पूछी। जिस पर शख्स उन्हें बताता है कि कोरोना की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गई है। तो राखी इस पर उन्हें समझाते हुए कहती हैं कि कोरोना सिर्फ तुम्हारे घर पर नहीं आया। सबके घर में आया। एक ही जिंदगी है। उतार चढ़ाव आते रहते हैं। कोरोना आया और चला भी गया। तुम बचे हुए हो, इसके लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करो।
राखी इसके बाद उन्हें तंबाकू खाने के लिए भी टोकती हैं और आगे पूछती हैं कि उन्हें कितने पैसों की जरूरत है और क्या करोगे उन पैसों का? उन पैसों से दुकान चलाओगे या फिर ड्रग्स, दारू लोगे..सच बताओ। इस पर शख्स ने भरोसा देता है कि वो ऐसा कुछ नहीं करेगा।
‘मैं अंधी होकर पैसा नहीं दे सकती’
फिर राखी ने उनसे उनके ड्राइवर से बात करने को कहा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो पहले उनका बैकग्राउंड चेक करेगीं और फिर ही उनकी मदद करेगी। राखी ने कहा कि मैं पैसा दूंगी, लेकिन अंधी होकर पैसा नहीं दे सकती। पहले देखूंगी कि आप पैसों का इस्तेमाल सही करोगे या नहीं।
उन्होंने कहा कि मैं किसी भी व्यक्ति की जॉब लगवा सकती हूं, लेकिन पैसा देकर उसकी आदत नहीं बिगाड़ सकती। आज आपने मेरे पास मांगा। कल किसी और से मांगोगे। हालांकि इस दौरान राखी ने उस दिव्यांग शख्स की मदद करने का पूरा भरोसा जरूर दिया।
राखी की इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर तरह तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने इस पूरे सिचुएशन को हैंडल किया, वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
वैसे राखी किसी का किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं। इससे पहले राखी बिग बॉस OTT के सेट पर स्पाइडरवुमन बनकर पहुंच गई थीं। इस दौरान उन्होंने वहां पर जमकर हंगामा किया था। राखी की वो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे और लोग उनके खूब मजे भी लेते नजर आए थे।