स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने कंगना के ”Lockup” शो के विजेता बन गए हैं। Munawar Faruqui ने अपने जबरदस्त दिमागी गेम और जनता के वोट के बदौलत Lockup के फाइनल में पायल रोहतगी, शिवम शर्मा और अंजलि अरोरा को करारी शिकस्त देते हुए फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पायल इस शो की उपविजेता रहीं।
कंगना के इस शो में मुनव्वर को पहले से एक मजबूत दावेदार तौर पर देखा जा रहा था। शुरू से ही इनको फैंस का बहुत प्यार और वोट मिल रहा था। MX प्लेयर पर चार महीने तक चले इस OTT शो में मुनव्वर शुरू से ही माइंड गेम खेलते हुए दिख रहे थे, जिसके कारण ही उन्होंने अपने साथ खेल रहे इस शो के सभी मजबूत कंस्टेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए फाइनल जीत लिया। हालांकि मुनव्वर का यहां तक पहुंचने का सफर काफी विवादों से घिरा हुआ रहा, जितनी इनकी विजेता बनने की चर्चा है, उससे कई ज्यादा इनके कंगना के शो में भाग लेने की चर्चा थी।
जब मुनव्वर ने हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया
मुनव्वर सबसे पहले जनवरी 2021 में विवाद में आए थे। उन पर अपने एक इंदौर के एक शो में हिंदू देवी-देवताओं भगवान राम-सीता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणियां करने का आरोप लगा था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। करीब एक महीने बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उन्हें रिहा किया गया। फारूकी की गिरफ्तारी होते ही एक वीडियो समने आया था जिसमें वो भगवान राम और मां सीता पर अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा था- “मेरा पिया घर आया ओ राम जी। राम जी डोंट गिव अ फ़…. अबाउट पिया। यह सुन राम जी कहते हैं मैं खुद चौदह साल से घर नहीं गया। अगर सीता ने सुन लिया, वो तो शक करेगी। सीता को तो माधुरी पे पहले से ही शक है। वो गाना है तेरा करूं गिन-गिन इंतजार। उसे लग रहा है वनवास गिन रही है, इसलिए 14 पर आकर रुक गई।”
मुनव्वर के इस वीडियो के कारण हर जगह उनकी आलोचनाएं हुई थी, लोग ने उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए थे। मुनव्वर की गिरफ्तारी को लेकर उस समय सोशल मीडिया पर काफी घमासान मच गया था। जहां एक तरफ अभिनेत्री स्वरा भास्कर और कुछ विपक्ष के नेता उनकी गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे थे तो वहीं बीजेपी नेताओं ने उनकी गिरफ़्तारी को जायज ठहराते हुए कहा था कि जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा, उसके साथ यहीं होगा। कुछ सेलेब्रिटीज मुनव्वर को लेकर बयान दे रहे थे कि वो मुसलमान है इसलिए उसकी गिरफ़्तारी हुई है।
आपको बता दें, मुनव्वर ज्यादातर अपने कॉमेडी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए नज़र आते है। इनपर ये आरोप लगते है कि ये सिर्फ हिन्दू धर्म का मज़ाक बनाते है लेकिन अपने मुस्लिम धर्म के बारे में मज़ाक नहीं बनाते है।
रद्द हुए मुनव्वर के एक के बाद एक शोज
जेल से बाहर आने के बाद मुनव्वर फारूकी की मुश्किल कम होने की जगह बढ़ ही गई। एक के बाद उनके कई शोज तक रद्द किए गए, जिसके बाद मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘…अब बस हो गया।’ मुनव्वर ने एक चैनल से कहा था- “मुझे मेरी बात कहने को नहीं मिल रही थी। पिछले कुछ दिनों में कुल 15 शो रद्द हुए हैं। मैं सोचता था, चलो ठीक है। लेकिन लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। मैं कोई ख़तरा नहीं हूं। मेरा शो देखे बिना कैसे कोई कह सकता है कि ये गलत है इसलिए तब ऐसे लगा कि अब बस हो गया।
मुनव्वर कहते हैं- “जब तक देश में प्यार, शांति और कॉमेडी पसंद करने वाले समझदार लोग तुम्हारी तरफ़ हैं, तुम्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो नफ़रत ज़्यादा दिन जीत नहीं सकती।” मुनव्वर ने एक समय सोशल मीडिया पर कॉमेडी छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था लेकिन कुछ ही दिन बाद वो कॉमेडी करते दिखे।
चर्चाओं में रहा मुनव्वर का निजी जीवन
भले ही लॉकअप शो में मुनव्वर का नाम अंजलि अरोरा से जुड़ा। इन दोनों के बीच इस शो में काफी नजदीकियां देखने को मिली थी, लेकिन शो जितने के बाद मुनव्वर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नज़र आ रहे हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये मिस्ट्री गर्ल उनकी गर्लफ्रेंड है क्योंकि मुनव्वर ने इनके साथ हाल में ही इंस्टा पर एक प्यारे से कैप्शन के साथ एक फोटो स्टेटस लगाया है, जिसमें ये दोनों एक साथ रोमांटिक अंदाज़ में दिख रहे हैं।
लॉकअप शो के दौरान मुनव्वर के शादीशुदा होने की भी खबर आई थी, दरअसल मुनव्वर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे के साथ नज़र आ रहे थे। हालांकि मुनव्वर ने अपने शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए शो में कहा था कि अब मैं और मेरी पत्नी एक साथ नहीं रहते। हमारा ये मामला पिछले एक-डेढ़ साल से कोर्ट में चल रहा है। मनुव्वर ने साथ ही ये भी कहा कि मेरी शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी।
मुनव्वर एक अच्छे रैपर भी है
मुनव्वर एक स्टैंडप कॉमेडियन के अलावा एक रैपर भी हैं। इनके गाएं रैप गाने काफी हिट होते हैं । इनके सभी गानों पर यूट्यूब मिलियन व्यूज आते है। मुनव्वर के यूट्यूब चैनल पर 2.68 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। इनके हर रोस्टिंग वीडियो पर करोड़ो व्यूज होते है। इनकी इंस्टा पर 41.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिससे पता चलता है कि इनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन्स फोल्लोविंग है और इनके चाहने वालों की तादात बहुत ज्यादा हैं।
मुनव्वर गुजरात दंगों के पीड़ित हैं
मुनव्वर का जन्म 28 जनवरी 1992 को गुजरात के जूनागढ़ शहर में हुआ था। उनका पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारूकी है। मुनव्वर जूनागढ़ के एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक ड्राइवर थे। मुनव्वर ग्राफिक डिजाइन और कला निर्देशन में पारंगत हैं। गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों के दौरान उनका घर तबाह हो गया था। इस गुजरात दंगे जिक्र मुनव्वर बार-बार करते रहते हैं। जब वो 16 साल के थे, तब उनकी मां की आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी। इन्होंने अपनी मां की आत्महत्या का जिक्र लॉकअप शो में डार्क सीक्रेट खोलने के दौरान किया था, तब से इनको फैन्स और शो की होस्ट कंगना का काफी प्यार मिलने लगा।
जूनागढ़ में अपने अशांत जीवन से तंग आकर, उनके पिता ने एक नई शुरुआत करने के लिए 2007 में इनका पूरा परिवार को मुंबई आ गया था। इनके पिता 2008 में बीमार पड़ गए और बिस्तर पर पड़ गए इसलिए, मुनव्वर को 17 साल की उम्र में अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। साथ ही इन्होंने अपनी तीन बहनों की शादी की जिम्मेदारी संभाली।
मुनव्वर फारूकी ने अपनी स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा जूनागढ़, गुजरात से पूरी की। इन्होंने जूनागढ़, गुजरात के एक कॉलेज से ही अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। मुनव्वर को डोंगरी का स्टार भी कहा जाता है। ये नाम इनके फैन्स ने इन्हें दिया है और मुनव्वर भी अपने रैप में डोंगरी शब्द प्रयोग करते है।