नाम, बैडमिंटन, पहला शो, पति और बॉयफ्रेंड ! जानिए टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से जुड़े सीक्रेट

Know the secret related to TV actress Ankita Lokhande
Source- Google

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जिनके फैन्स की भीड़ बता देती है वो कितनी पॉपुलर हैं. वैसे तो अंकिता लोखंडे के फैन्स उनके बारे में सबकुछ जानते हैं कि अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता नाम के सीरियल में काम करती थी इसी शो से पॉपुलर हुई. अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत से वो कैसे मिली कैसे इनका ब्रेकअप हुआ और किस तरह से उनकी लाइफ में विक्की जैन की एंट्री हुई और फिर ये दोनों शादी के बंधन में बंध गयी लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो उनके फैन्स नहीं जानते हैं जैसे कि अंकिता का असली नाम, बैडमिंटन से अंकिता का रिश्ता, अंकिता का पहला शो, बॉलीवुड में एंट्री और साथ ही उनके पति और बॉयफ्रेंड से जुड़े कई सारे सीक्रेट हैं.

Also Read- सिल्क स्मिता : साउथ की वो दिग्गज एक्ट्रेस जिनके लिए निर्माता और सितारे करते थे तारीखों का इंतजार. 

अंकिता ने बदल दिया था अपना नाम 

टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से फेमस हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का असली नाम तनुजा लोखंडे है लेकिन इंडस्ट्री में नाम कमाने और पॉपुलर होने के लिए उन्होंने ज्योतिष के कहने पर अपना नाम तनुजा से अंकिता कर दिया और वो साल 2006 में आयोजित टैलेंट हंट रियलिटी शो ‘आइडिया ज़ी सिनेस्टार’ में हिस्सा लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आई.  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने से पहले अंकिता एक बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं. अंकिता अपने कॉलेज में स्टेट लेवल की खिलाड़ी थी उन्होंने इस खेल से कई मेडल भी जीते और फिर उन्होएँ नाम बदलकर इंडस्ट्री में एंट्री की.

बॉलीवुड की इन फिल्मों में काम कर चुकी है एक्ट्रेस 

‘पवित्र रिश्ता’ से पॉपुलर होने के बाद एक्ट्रेस ने ‘झलक दिखला जा 4’, ‘कॉमेडी सर्कस नया दौर’, ‘स्मार्ट जोड़ी’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई साथ ही टीवी शो एक थी नायका में भी उन्हें देखा गया. इसी बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. साल 2019 में अंकिता ने फिल्म ‘मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड की एंट्री की साथ ही ‘बागी 3’ और ‘द लास्ट कॉफी’ में काम कर चुकी है.

अंकिता ने 2 साल तक किया सुशांत का इंतजार 

वहीं अंकिता से जुड़ा एक सीक्रेट सुशांत सिंह राजपूत और और उनके पति विक्की जैन से जुड़ा है. दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस अंकिता ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर मिले प्यार हुआ और इसके बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है. इन दोनों का रिलेशन 7 साल तक चला और इसके बाद ब्रेकअप इ हो गया लेकिन एक्ट्रेस अंकिता ने करीब 2 साल तक सुशांत का इंतजार किया था पर उनके वापस नहीं आने के बाद उनकी लाइफ में विक्की की एंट्री हुई.

2018 में हुई अंकिता और विक्की की मुलाकात 

सुशांत से ब्रेकअप के बाद 2 साल बाद जब अंकिता ने सब कुछ खत्म करने और आगे बढ़ने का सोचा तब उसके 6 महीने बाद अंकिता की लाइफ में विक्की एंट्री हुई थी. विक्की जैन और अंकिता लोखंडे एक दूसरे को 2013 से जानते थे लेकिन उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए साल 2018 में हुई थी. इस  मुलाकात के बाद इन दोनों के बीच कनेक्शन बना तो वहीं ये दोनों पहले दोस्त बन गए और एक दूसरे के करीब आ गये.

अंकिता के घर में जमाई बनकर बनकर रहे विक्की 

ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया. विक्की के साथ कई सारी तस्वीर शेयर करने के बाद इन दोनों के रिश्ते की चर्चा हुई और साल 2019 में विक्की ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में घुटनों पर बैठकर अंकिता को प्रपोज किया और साल 2021 इन दोनों ने ड्रीम वेडिंग की. वहीँ शादी के बाद विक्की अंकिता के घर में घर जमाई बनकर रहे लेकिन बाद में अंकिता और विक्की ने मुंबई में अपना आलीशान घर खरीद लिया है.

Also Read- 3 शादियां करने वाले अनूप जलोटा को अपनों ने दिया था धोखा, पीठ पीछे स्टूडेंट के साथ बीबी करती रही कांड.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here