रामायण को बने हुए 33 साल हो गए है, लेकिन आज भी लोग इसे उतना ही प्यार दे रहे हैं, जितना उस समय दिया था. रामानंद सागर ने भले ही हमारे बीच नहीं रहे हो, लेकिन वो ‘रामायण’ जैसा ऐतिहासिक शो बनाकर लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ गए. 1987 में आए इस शो को पुरानी पीढ़ी की तरह नई पीढ़ी भी खुब पंसद कर रही हैं.
रामायण साल 1987 में आई थी, उस दौरान जब टीवी पर इसका टेलीकास्ट होता था तो सड़कों पर एकदम सन्नाटा पसर जाता था. शो में राम-सीता का किरदार निभाने वाले लोगों को भगवान मान बैठे थे और उनकी पूजा किया करते थे. इस शो से जुड़ी आपको हम कुछ ऐसी बातें बताते है जिसके बारे में आप जानते नहीं होंगे…
रामानंद सागर की ‘रामायण’ 80 के दौर में आईं. उस समय इतना बड़ा शो बनाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. दरअसल, रामानंद सागर पहले फिल्में बनाते थे और फिल्मों के बाद उन्होनें टीवी पर आने का फैसला लिया तो ये बात कई लोगों को समझ नहीं आई. रामानंद सागर ने रामायण बनाने के बारे में सोचा, लेकिन इसके लिए उन्हें कोई भी स्पॉन्सर नहीं मिल रहा था.
इसके बाद उन्होनें अपने बेटे प्रेम सागर के साथ मिलकर रामायण के लिए फंड जुटाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनके हाथ सिर्फ असफलता ही लगी. प्रेम सागर के मुताबिक इसके बाद भी उनके पिता ने हार नहीं मानी. उन्होनें ना सिर्फ रामायण बल्कि इसके अलावा कृष्णा और दुर्गा जैसे माइथोलॉजिक शोज बनाने की ठान रखी थी.
हालांकि इसके बाद रामानंद सागर का शो विक्रम बेताल आया, जो काफी सुपरहिट साबित हुआ. इस शो के हिट हो जाने के बाद रामायण के लिए रामानंद सागर को सपोर्ट मिलने लगा. उनको स्पॉन्सर मिल गए. रामानंद सागर के बेटे के मुताबिक रामायण का एक एपिसोड बनाने में 9 लाख के करीब लग जाया करते थे, जबकि विक्रम बेताल का एक एपिसोड एक लाख रुपये में बन जाया करता था.
80 के दौर के 9 लाख रुपये एक एपिसोड के लिए बहुत ज्यादा माने जाते थे. यही वजह है कि रामायण को उस समय का सबसे महंगा शो कहा जाता था.
1987 में लोगों ने रामायण को इतना पंसद किया था कि इसे एक-दो नहीं बल्कि तीन बार एक्सटेंड किया गया था. पहले ये तय किया गया था कि रामायण शो 52 एपिसोड का बनाया जाएगा. लेकिन बाद में शो को मिले प्यार को देखते हुए इसके 78 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे.
जानकारी के मुताबिक इस ऐतिहासिक शो की शूटिंग 550 दिनों तक चली थी. शो की शूटिंग गुजरात के उमरगांव में हुई थी. रामायण को लोगों ने बहुत पंसद किया था और ये सुपरहिट साबित हुआ था. इस शो को 55 देशों में टेलीकास्ट किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायण को दुनियाभर में 650 से भी ज्यादा मिलियन लोगों ने देखा था.
अब जब दूसरी बार ये शो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया जा रहा था, तब भी लोग इसको उतना ही पंसद कर रहे हैं. आजकल भी लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर देखते हुए नजर आ रहे है, ये बात रामायण की रेटिंग बता रही है. रामायण के री-टेलीकास्ट को भी छप्पर फाड़ रेटिंग मिल रही हैं.