अगर हम बात करें छोटे पर्दे के उस सीरियल की जो इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है, तो वो और कोई नहीं अनुपमां ही होगा। ये सीरियल काफी अलग और सबसे हटकर है। इसमें जो कहानी दिखाई जाती है लोग उसे काफी पसंद करते नजर आते हैं। यही वजह है कि TRP की रेस में भी इस सीरियल सबसे आगे हैं। लोग अनपुमां सीरियल के हर किरदार को खूब पसंद करते हैं चाहे वो अनुपमां के रोल में नजर आने वाली रुपाली गांगुली हो या फिर कोई और। लेकिन क्या आपको अपने फेवरेट किरदार को मिलने वाली सैलरी के बारे में पता है? आपको मालूम है कि सीरियल में अपना रोल निभाने के लिए ये कितनी मोटी रकम लेते हैं? नहीं? तो आइए हम आपको बताते हैं…
रुपाली गांगुली
सबसे पहले सीरियल में सबसे अहम किरदार निभाने वाली अनुपमां यानी रुपाली गांगुली की बात कर लेते हैं। रुपाली ने जो इस सीरियल में एक्टिंग की, उससे उन्होंने हर किसी के दिल को जीत लिया। अब बात अगर रुपाली गांगुली को मिलने वाली फीस की करें तो हर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर एपिसोड के लिए उनको 60 हजार रुपये चार्ज करती हैं।
वनराज शाह
वहीं बात करते हैं सीरियल में अनुपमां के पति का रोल निभाने वाले वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे की। सीरियल में भले ही उनको रोल नेगेटिव हो, फिर भी उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुधांशु पांडे को हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये मिलते हैं।
काव्या
सीरियल में काव्या के रोल में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा नजर आती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक एपसिोड केल लिए उनको 30 हजार रुपये मिलते हैं।
पारितोष- समर
बात दूसरे के किरदारों की करें अनुपमां के बेटे के रोल में नजर आने वाले पारितोष शाह की तो रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक एपिसोड के लिए 33 हजार रुपये लेते हैं,समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत को 35 हजार रुपये मिलते हैं।
पाखी शाह
इस सीरियल में अनुपमां की बेटी के रोल पाखी शाह में नजर आती हैं, जिनका रियल नाम मुस्कान हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं मुस्कान को हर एपिसोड के लिए 27 हजार मिलते हैं।