Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 12 को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। यहां वे अपने चहीते एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को देख काफी खुश होते है। वहीं जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, शो के फैंस की धड़कने दिन-ब-दिन तेज होती जा रही हैं। इसी बीच अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे कई लोग काफी निराश हो सकते है।
कलर्स टीवी का एडवेंचर्स शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ इन दिनों टीआरपी की रेस में सबको पछाड़ रहा है। शो को लेकर दर्शकों के बीच गजब का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा हैं। शो के बढ़ते एपिसोड्स के साथ ही हर कोई जानने को बेताब है कि आखिर इस सीजन की ट्रॉफी का असली हकदार कौन है और कौन सा खिलाड़ी इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। इसी बीच, खबर है कि शो से सभी लड़कियों की दावेदारी खत्म हो गई है।
लड़कियों की दावेदारी खत्म होने के बाद खबर है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का विजेता अब कोई लड़का ही होने वाला है। इसी के साथ इन दिनों टॉप तीन फाइनलिस्ट में तीन लोगों के नाम सामने आए है।
मालूम हो कि रोहित शेट्टी के स्टंट शो में तगड़े टास्क के चलते सेलेब्स की हालत खराब हो जाती है। लेकिन इन टास्क्स के बीच कुछ धुरंधर सेलेब्स ऐसे भी होते है जो सभी मुश्किलों को पार कर फिनाले तक पहुंच जाते है। वहीं इस बीच खबर है कि खतरों के खिलाड़ी टॉप 5 में से दो कंटेस्टेंस बाहर हो चुके है। इन दो कंटेस्टेंट्स के बाहर होने के साथ ही सभी लड़कियां ट्रॉफी जीतने की रेस से आउट हो चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर, मोहित मलिक, फैजल शेख और तुषार कालिया के नाम शामिल थे। लेकिन इसी बीच बॉस लेडी रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर के शो से बाहर होने की खबर आई है। जिसके बाद दोनों एक्ट्रेस के फैंस को झटका लग सकता है।
वहीं इसी के साथ शो खतरों के खिलाड़ी को अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट्स मिल गए है। टॉप 3 में मोहित मलिक, फैजल शेख और तुषार कालिया का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा सबसे बड़ी खबर जिसकी चर्चा चल रही है वो ये है कि फैजल शेख शो के विनर बन सकते है।
गौरतलब है कि खतरों के खिलाड़ी 12 शो फैजल शेख का पहला रिएलटी शो है और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही फैजल शो की शुरुआत से ही हर टास्क को लेकर काफी क्लीयर दिख रहे थे। उन्होंने हर टास्क को करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और बेहतरीन परफॉरमेंस दी है। जिसके बाद उनके जीतने की पूरी गुंजाइश मानी जा रही है। हालांकि इस शो को कौन जीतेगा ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता लगेगा।