रोहित शेट्टी के होस्ट वाले स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी-12 का आगाज हो चुका है। ये शो शनिवार यानी 3 जुलाई से टीवी पर प्रीमियर हुआ। फिलहाल साउथ अफ्रीका के केपटाउन में इस शो की शूटिंग जारी है।
शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के पहले स्टंट के बारे में रोहित शेट्टी ने बताया कि रुबीना दिलैक और सृति झा ने शो का पहला स्टंट किया। ये स्टंट एक फ्लैग स्टंट था, जिसमें एक बेड को चॉपर की हेल्प से पानी के ऊपर लटका दिया गया था। जहां से कंटेस्टेंट को पांच फ्लैग निकालना था, और उसके बाद पानी में कूदना था। टास्क की शुरुआत में देखा गया कि स्टंट के दौरान रुबीना को सृति से आगे निकलते हुए देखा गया। वहां से रुबीना ने फटाफट फ्लैग उठा लिया।
स्टंट के दौरान सृति और रुबीना के बीच टाइमिंग का जरा सा अंतर रहा। जिस वजह से सृति रुबीना से पीछे रह गई और इस तरह से लेडी बॉस ने अपना पहला स्टंट कर जीता।
वहीं इसी टास्क को लेकर कोरियोग्राफर तुषार कालिया और प्रतीक सहजपाल के बीच टक्कर देखने को मिली। टास्क की शुरूआत से पहले तुषार बोले कि वो प्रेशर लेने नहीं आए हैं, बल्कि देने आए हैं। दूसरी तरफ प्रतीक ने कहा कि वो बातें कम और काम ज्यादा करते हैं। वो अपने एक्शन से जवाब दे सकते हैं, और इसी वजह से उन्हें बोलने की कोई जरूरत नहीं होती। जिसके बाद स्टंट शुरू होते ही तुषार और प्रतीक ने साथ में फ्लैग निकाला। लेकिन तुषार ने पानी में पहले छलांग लगा दी। हालांकि इसके बावजूद टास्क को प्रतीक ने जीता। टास्क के पांचवें फ्लैश को तुषार हुक नहीं कर पाए और इस तरह प्रतीक इस टास्क के विनर बने।
अपने पहले ही स्टंट में रुबीना और प्रतीक ने दमदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद दोनों ही ट्रेंड करने लगे। सोशल मीडिया पर दोनों की ही खूब तारीफ हो रही है। दोनों ने पहले ही टास्क को जीत कर फैंस को इंप्रेस किया।