छोटे पर्दे का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन अब अपने अंत की कगार पर पहुंच गया है। रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले है। रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तंबोली और राखी सावंत टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए और इनमें से ही कोई बिग बॉस 14 का खिताब अपने नाम कर लेगा।
बिग बॉस हर साल कई महीनों तक फैंस का मनोरंजन करता है। बिग बॉस वैसे तो बिग ब्रदर का कॉपी है। लेकिन बाकी सभी रिएलिटी शो से एकदम अलग होने की वजह से लोग इसे खूब पसंद करते है। हर साल बिग बॉस के एक बड़े से घर में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट आते है, जो एक दूसरे को जानते नहीं या कुछ कंटेस्टेंट थोड़ा-बहुत जानते भी है। वो साथ में आकर रहते है, साथ में खाते-पीते है, लड़ते-झगड़ते है और कुछ लोग रिश्ते भी बनाते है।
शो को लेकर अक्सर ही विवाद होते रहते है। हर साल ये शोज काफी सुर्खियां बटोरता है। वहीं शो से जुड़ी ऐसी कई बातें जो बिग बॉस के फैंस अक्सर ही जानने में दिलचस्पी दिखाते हैं। आज हम आपको बिग बॉस से जुड़ी ऐसी ही कुछ बेहद रोचक बातों के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। तो आइए आपको बताते हैं…
– बिग बॉस कौन है? बिग बॉस में जो आवाज सुनाई देती है, वो किसकी है? ये सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है। आपको बता दें कि बिग बॉस में जो आवाज सुनाई देती है, वो अतुल कपूर की होती है।
– बता दें कि बिग बॉस का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट विंदु दारा सिंह है। वो बिग बॉस के तीसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया था। वहीं बात अगर सबसे कम उम्र में बिग बॉस का जीतने वाले कंटेस्टेंट की करें तो उसमें गौतम गुलाटी का नाम आता है। गौतम ने बिग बॉस के सीजन 8 की ट्रॉफी जीती है।
– बिग बॉस के कई फैंस जो इस शो को काफी समय से फॉलो कर रहे होंगे, उन्हें इसके बारे में पता होगा कि आज तक कोई भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो जीत नहीं पाया है।
– बिग बॉस के सबसे छोटे सीजन की बात करें तो ये तीसरा सीजन रहा है। ये सीजन 84 दिनों तक चला था, जिसके होस्ट अमिताभ बच्चन थे। वहीं बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीजन 13वां रहा है।
– बिग बॉस में नॉमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट तनीषा मुखर्जी रही हैं। वो बिग बॉस के 7वें सीजन का हिस्सा रही थीं। सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट होने के बावजूद तनीषा इस सीजन की रनरअप रही थीं।
– बिग बॉस का हिस्सा कई बार विदेशी हस्तियां भी बन चुकी है। इस शो में आने वाली पहली इंटरनेशनल सेलिब्रिटी जेड गुडी थीं, जो बिग बॉस के दूसरे सीजन का हिस्सा रही। इससे पहले वो बिग ब्रदर शो की भी कंटेस्टेंट रह चुकी थीं। लेकिन कैंसर की वजह से उनको शो छोड़ना पड़ा।
– शो का हिस्सा विदेशी कंटेस्टेंट पमेला एंडरसन भी बन चुकी है। वो सिर्फ तीन ही दिन घर में रही थी और इसके लिए पमेला ने 2.50 करोड़ रुपये मिले थे।
– क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस में एक प्रेग्नेंट कंटेस्टेंट भी आ चुकी है। जी हां, 6 महीने की गर्भवती सोनिका कालीरमण बिग बॉस 5 में बतौर कंटस्टेंट आई थीं। हालांकि उन्हें कुछ ही दिनों में शो छोड़ दिया था।
– सलमान बीते कई सीजन से शो के होस्ट है। वो वीकेंड पर शो में नजर आते है। बिग बॉस के लिए सलमान खान हफ्ते में केवल एक ही दिन शूट करते है और वो इसके लिए काफी मोटी रकम भी लेते है। सलमान खान की फीस अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती है।
– बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए कंटेस्टेंट को साइनिंग अमाउंट मिलता है। इसके अलावा हर हफ्ते के लिए अलग से पैसा दिया जाता है। हर कंटेस्टेंट को उसकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से ये रकम दी जाती है।
– बिग बॉस का शो कोई भी अपनी मर्जी से बीच में नहीं छोड़ सकता। अगर कोई कंटेस्टेंट बीच में शो छोड़ना चाहता है, तो उसे जुर्माना राशि देनी पड़ती है, जो 2 करोड़ के आसपास होती है।
– बिग बॉस का घर कैमरों से घिरा रहता है। कैमरे कंटेस्टेंट की हर हरकत पर नजर रखते है। बताया जाता है कि बिग बॉस के घर में 90 से भी अधिक कैमरे लगाए गए है।
– बिग बॉस के घर में No Clock Policy होती हैं। यहां पर रहने वाले कंटेस्टेंट को बाहरी दुनिया से एकदम काट दिया जाता है और उनको समय का भी अंदाजा नहीं होता।
– बिग बॉस में घर में किताब लेकर जाने की इजाजत नहीं होती। लेकिन जरूरत पड़ने पर पवित्र और धार्मिक किताबें जैसे गीता, बाइबल, कुरान बिग बॉस देते हैं।
– बिग बॉस का घर इतना बड़ा है कि इसकी सफाई करना कोई आसान बात नहीं। बिग बॉस के घर की सफाई के लिए सफाईकर्मियों करते है, जो एडिटिंग के दौरान काट दिए जाते है।
– बिग बॉस में कंटेस्टेंट अल्कोहल की मांग करते है। लेकिन नेशनल टीवी पर अल्कोहल नहीं दिखा सकते। इस वजह से जूस में इसे मिलाकर दिया जाता है।
– बता दें कि कंटेस्टेंट के लिए हर हफ्ते कपड़े उनके घर से या फिर डिजाइनर की ओर से भेजे जाते हैं। कई बार कंटेस्टेंट्स कैमरे के आगे अपनी जरूरतों के सामान की मांग करते है, जिसके बाद वीकेंड पर उनको सामान मिल जाता है।
– बिग बॉस के कंटेस्टेंट के लिए वीकेंड पर बाहर से खाना आता है। ये खाना कहीं ओर से नहीं सलमान खान से घर से आता है।