इस वजह से बॉयफ्रेंड सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गईं अंकिता लोखंडे

Ankita Lokhande did not go to the funeral of boyfriend Sushant
Source-Google

बिग बॉस 17 में शामिल हुई छोटे परदे की स्टार अंकिता लोखंडे एक समय पर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशन में थी. इन दोनों ने जहाँ साथ काम किया तो वहीं इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया साथ ही लिवइन में भी रहे लेकिन इसके बाद दोनों के बीच झगडा हो गया और दोनों अलग हो गए. वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं है एक्टर ने 14 जून 2020 को अपने फ्लैट के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और मुंबई में ही उनका अंतिम संस्कार हुआ. जहाँ उनके इस अंतिम सफ़र में बॉलीवुड के कई लोग शामिल हुए तो वहीँ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे उनके अंतिम संस्कार में नजर नहीं आया और अब अंकिता लोखंडे ने अपन एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत के अंतिम संस्कार एम् शामिल नहीं होने की वजह बताई है.

Also Read- बिग बॉस वो कंटेस्टेंट जिन्होंने शो से बाहर आते ही रचा ली शादी, देखें लिस्ट. 

सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गयी अंकिता 

‘बिग बॉस 17’  में कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी ने अंकिता लोखंडे से कहा, ‘मैंने सुशांत के साथ यशराज स्टूडियो में उनकी फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की स्पेशल स्क्रीनिंग देखि और तभी वो उनसे पहली बार मिले थे. इसी बीच अंकिता ने खुलासा किया , ‘मैं तो उसके अंतिम संस्कार पर भी नहीं गई थी। मैं जा ही नहीं पाई। मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये।’ इसी के साथ अंकिता ने आगे कहा, ‘विक्की ने बोला कि तू जाकर आ। मैंने कहा नहीं। कैसे देख सकती हूं। मैंने वो अनुभव ही नहीं किया था कभी लाइफ में। मैंने पहली बार मेरे पापा को देखा था ऐसे। मुझे पता चला कि किसका जाना क्या होता है। और इसलिए वो सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गयी.

पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी दोनों की मुलाकात 

आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे साल 2009 में आए सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले थे और इस सीरियल में अंकिता और सुशांत ने अर्चना और मानव के लीड किरदार निभाए थे. इस सीरियल के बीच दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ. कुछ ही समय के बाद दोनों एक साथ लिवइन में रहने लगे. करीब 6 सालों तक साथ में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत की फीमेल फैन फॉलोइंग को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे और इसके बाद दोनों ने सहमति से ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद सुशांत फिल्मों में काम करने के लिए अलग हो गए.

Also Read- जब सलमान खान ने गोविंदा को रात में फोन करके दी थी फिल्म छोड़ने की धमकी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here